आराः जिला प्रशासन ने गंगा का जल स्तर लगातार घटने के साथ ही राहत कार्य में तेजी लाना शुरू कर दिया है. इसको लेकर जिलाधिकारी ने जिले के बाढ़ग्रस्त बड़हरा, शाहपुर, बिहिया तथा आरा प्रखंडों में विशेष तौर पर राहत कार्य चलाने के लिए जिला स्तरीय टीम का गठन किया है. वहीं, प्रतिदिन जिलाधिकारी, डीडीसी, एडीएम तथा एसडीओ द्वारा बाढ़ग्रस्त प्रखंडों का दौरा कर चलायी जा रही राहत का जायजा लिया जा रहा है, ताकि राहत कार्य के दौरान किसी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जा सके. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने जिले के आलाधिकारियों के साथ बैठक कर चलाये जा रहे राहत कार्य की समीक्षा की. डीएम ने सभी पदाधिकारियों से बाढ़ग्रस्त बड़हरा, शाहपुर, बिहिया और आरा प्रखंडों में प्रतिदिन बाढ़पीड़ितों के बीच कम से कम तीन हजार क्विंटल खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. वहीं, गंगा के जल स्तर घटने के कारण महामारी फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग को बाढ़वाले गांवों में अभियान चला कर ब्लिचिंग पाउडर, चूना और केमिकल का छिड़काव कराने का निर्देश दिया है. बाढ़ग्रस्त इलाकों में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर मेडिकल मोबाइल टीम को अलर्ट रहने को कहा है, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में अब तक करीब एक लाख परिवारों के बीच फूड पैकेट का वितरण कराया जा चुका है. वहीं, 40 हजार से अधिक परिवारों को खाद्यान्न मुहैया कराया जा चुका है, जबकि तीन करोड़ रुपये बाढ़पीड़ितों के बीच बांटे जा चुके हैं.
BREAKING NEWS
रोज तीन हजार क्विंटल खाद्यान्न बांटें
आराः जिला प्रशासन ने गंगा का जल स्तर लगातार घटने के साथ ही राहत कार्य में तेजी लाना शुरू कर दिया है. इसको लेकर जिलाधिकारी ने जिले के बाढ़ग्रस्त बड़हरा, शाहपुर, बिहिया तथा आरा प्रखंडों में विशेष तौर पर राहत कार्य चलाने के लिए जिला स्तरीय टीम का गठन किया है. वहीं, प्रतिदिन जिलाधिकारी, डीडीसी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement