स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा 10 से

आरा . वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति डॉ प्रताप नारायण सिंह की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा लेने व एलएलबी सत्र 2009-12 के पार्ट थ्री के रिजल्ट प्रकाशन पर चर्चा की गयी, जिसमें स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा के संबंध में निर्णय लिया गया कि यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2013 1:38 AM

आरा . वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति डॉ प्रताप नारायण सिंह की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा लेने व एलएलबी सत्र 2009-12 के पार्ट थ्री के रिजल्ट प्रकाशन पर चर्चा की गयी, जिसमें स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा के संबंध में निर्णय लिया गया कि यह परीक्षा अपने निर्धारित तिथि दस सितंबर से ही शुरू होगी. बता दें की जिले में बाढ़ को लेकर परीक्षा की तिथि में तीन बार विस्तार किया गया था. परीक्षा बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि बाढ़ का पानी घट रहा है, इसलिए तिथि में विस्तार उचित नहीं है. हर हाल में परीक्षा निर्धारित तिथि को ली जायेगी. वहीं बैठक के दूसरे एजेंडा एलएलबी पार्ट थ्री के रिजल्ट प्रकाशन के मामले को एकाडमिक कॉउसिल की बैठक में भेजने का निर्णय लिया गया. जिसके बाद शनिवार को ही हुई एकाडामिक काउसिल की बैठक में इस मसले पर चर्चा हुई. बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ जय नारायण सिंह, साइंस डीन डॉ राम तवक्या सिंह, मानविकी संकाय डीन डॉ रामजी राय, कॉमर्स डीन डॉ ओपी अग्रवाल, विधि संकाय डीन डॉ शेखर कुमार समेत सभी सदस्य मौजूद थे.

कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये

विवि के शेर शाह प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति डॉ प्रताप नारायण सिंह की अध्यक्षता में एकाडमिक काउंसिल की बैठक संपन्न हुई. बैठक में शैक्षणिक माहौल सुदृढ करने, समय पर परीक्षा एवं रिजल्ट प्रकाशन, एलएलबी सत्र 2009-12 के पार्ट थ्री का रिजल्ट घोषित करते समेत कई एजेंडों पर चर्चा की गयी. एलएलबी पार्ट थ्री के रिजल्ट प्रकाशन पर सदस्यों ने घंटों मंथन किया. जिसके बाद निर्णय लिया गया कि पार्ट थ्री के जो विषय का प्रश्न पत्र लीक हुआ है उस पर छात्रों को औसत अंक देकर रिजल्ट प्रकाशित किया जाये. इसके साथ ही परचा लीक मामले की जांच कर दोषियों पर प्राथमिकी करायी जाये. बतादें की गत दिनों छात्रों के द्वारा हंगामा किये जाने के बाद विवि प्रशासन ने नौ सितंबर तक रिजल्ट प्रकाशन करने का आश्वासन दिया था. वहीं बैठक के दूसरे एजेंडा के तहत एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि स्नातक से लेकर प्रीपीएचडी की परीक्षा की जिम्मेवारी संबंधित विभागाध्यक्षों को सौंपी जाये. जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि परीक्षा, प्रश्न सेटिंग, उत्तर पुस्तिका मुल्यांकन की जिम्मेवारी संबंधित विषयों के विभागाध्यक्षों की होगी. इसके अलावे यूजीसी रेगुलेशन का पालन करने, शैक्षणिक माहौल सुदृढ करने को लेकर भी चर्चा की गयी. बैठक में अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ केएम सिंह, परीक्षा नियंत्रक जय नारायण सिंह, डीन डॉ रामतवक्या सिंह, डॉ रामजी राय, डॉ ओपी अग्रवाल, डॉ शेखर कुमार, प्राचार्य डॉ जनेश्वर सिंह, डॉ जवाहर लाल, विभागाध्यक्ष डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ प्रमोद सिंह, डॉ अयोध्या प्रसाद उपाध्याय, डॉ ध्यानेंद्र कुमार समेत सभी सदस्य मौजूद थे.

कुलपति को सौंपा ज्ञापन

वर्दी की आपूर्ति को लेकर विवि मुख्यालय में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने कहा है कि विगत कई वर्षो से वर्दी की आपूर्ति नहीं की गयी है. विगत एक वर्ष से गर्म वर्दी की आपूर्ति के लिए संचिका बढाई गयी, परंतु आज तक वर्दी की आपूर्ति नहीं की गयी. कर्मचारियों ने गर्म वर्दी तथा दो वर्षो के ठंडा वर्दी की आपूर्ति शीघ्र करने की मांग की है. साथ ही कहा हैं कि अगर आपूर्ति नहीं होती है तो कर्मचारी 20 सितंबर से आमरण अनशन के लिए बाध्य हो जायेगे.

ज्ञापन सौंपने वालों में बिहारी सिंह, अजय मोहन भादुडी,नागेंद्र, बिहारी राम, गुरू दयाल प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, अरूण कुमार,सुरेंद्र पासवान, राम सागर, राम बालक, श्याम सुंदर सिंह सहित कई कर्मचारी शामिल है.

परीक्षा केंद्रों का निर्धारण

10 सितंबर से शुरू होने वाली स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा को लेकर परीक्षा का प्रोग्राम जारी कर दिया गया हेै. परीक्षा 10 से 20 सितंबर तक होगी. वहीं जेनरल विषय की परीक्षा 10 से 24 सितंबर तक होगी. इसको लेकर केंद्रों का भी निर्धारण कर लिया गया है. आनर्स विषयों की परीक्षा को लेकर भोजपुर, रोहतास, बक्सर एवं भभुआ में कुल 34 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. वहीं जेनरल विषय की परीक्षा के लिए इन चारों जिला में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाये गये है. भोजपुर में एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एसबी कॉलेज, जेजे कॉलेज, एमएम महिला कॉलेज, टीएसआइ महिला कॉलेज, अल हाफिज कॉलेज, पीएमजे कॉलेज, कुंवर सिंह कॉलेज, बक्सर में डीके कॉलेज डुमरांव, एसएम कॉलेज, एमभी कॉलेज, केएनएस कॉलेज, जेकेटी लॉ कॉलेज, पीसी कॉलेज, भभुआ में एमपी कॉलेज, एसभीपी कॉलेज, एसएसएस महिला कॉलेज, जीबी कॉलेज एवं रोहतास मे एएस कॉलेज,आईटीएसएम कॉलेज, पटेल कॉलेज, वीकेएस कॉलेज, जेएलएम कॉलेज, एसएसपी कॉलेज शामिल है.

वहीं जेनरल विषयों के लिए आरा में अल हाफिज कॉलेज, बक्सर में केएनएस कॉलेज, भभुआ में जीबी कॉलेज एवं सासराम में रोहतास लॉ कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाये गये है.

Next Article

Exit mobile version