आरा : नगर थाना से महज कुछ ही दूरी पर हथियारबंद अपराधियों ने भलुहीपुर गांव निवासी विपिन कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अपराधी फरार हो गये.
पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शहर के सभी चेक पोस्ट व इलाके की घेरा बंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार युवक थाने से महज कुछ दूरी पर खड़ा था, जहां किसी व्यक्ति से बकझक हुई, जिसके बाद युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
अचानक चली गोली से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जिसका फायदा उठा कर अपराधी भाग खड़े हुए. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टयां मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है. हालांकि पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.