पुलिस को थी उपेंद्र भोजपुरिया की 16 साल से तलाश

आरा :भोजपुर पुलिस को उस समय एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब एक मामले में 16 साल से फरार चल रहे अपराध कर्मी उपेंद्र सिंह भोजपुरिया को चांदी पुलिस ने भैरो टोला गांव से धर दबोचा. पकड़े गये अपराध कर्मी पर पटना जिले के बिक्रम, दानापुर सहित अन्य थानों में हत्या, लूट, अपहरण, डकैती सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 10:21 AM
आरा :भोजपुर पुलिस को उस समय एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब एक मामले में 16 साल से फरार चल रहे अपराध कर्मी उपेंद्र सिंह भोजपुरिया को चांदी पुलिस ने भैरो टोला गांव से धर दबोचा. पकड़े गये अपराध कर्मी पर पटना जिले के बिक्रम, दानापुर सहित अन्य थानों में हत्या, लूट, अपहरण, डकैती सहित दर्जनों संगीन अपराधों के मामले दर्ज है. इसकी गिरफ्तारी भोजपुर पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
कई और मामलों का खुलासा भी हो सकता है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई थी. जैसे ही सूचना मिली की चांदी थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में अपने भाई की शादी में उपेंद्र सिंह भोजपुरिया आया हुआ है.
सूचना मिलने के साथ ही चांदी थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर भैरो टोला गांव में छापेमारी की गयी, जहां से उक्त अपराधकर्मी को धर दबोचा गया. उन्होंने बताया कि इस पर कई संगीन मामले दर्ज है, जिसकी पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि गुजरात के व्यवसायी रमेश चंद्र के अपहरण के मामले में अपहरणकर्ताओं का संरक्षक रहा है.
ऐसे आया पुलिस की पकड़ में उपेंद्र : 16 साल से फरार चल रहे उपेंद्र का चेहरा भी पूरी तरह पुलिस को याद नहीं था. पकड़ में आने के बाद भी पुलिस कुछ देर तक असमंजस की स्थिति में बनी रही. पुलिस को बार-बार उपेंद्र झांसा देता रहा और अपना बयान बदलते रहा, लेकिन पुलिस के सख्ती के आगे आखिरकार उपेंद्र को सब कुछ सच-सच बता ही दिया.
लंबी है अपराध की लिस्ट
उपेंद्र सिंह भोजपुरिया का आपराधिक फेहरिस्त लंबी है. पटना जिले के कई जगहों पर इसका अपना दबदबा है. गोरखरी गांव में गत वर्ष दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की थी.
मूल रूप से उपेंद्र सिंह भोजपुरिया चांदी थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव का रहनेवाला है, लेकिन जिले में इसके विरुद्ध कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है, जबकि पटना जिले के नौबतपुर, बिक्रम, दानापुर सहित कई थानों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. कई बार जेल भी जा चुका है. इसकी गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा हो सकता है. वहीं इससे पूछताछ करने के लिए जल्द ही पटना पुलिस भोजपुर पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version