बोलेरो की चपेट में आने से महिला की मौत
गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजे को ले जाम की सड़क आरा/जगदीशपुर : आरा-मोहनिया मुख्य पथ पर बभनौली गांव के समीप सड़क पार करते वक्त बोलेरो के चपेट में आने से बभनौली गांव निवासी मिंटू उर्फ साधु यादव की पत्नी किरण देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने मुआवजे […]
गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजे को ले जाम की सड़क
आरा/जगदीशपुर : आरा-मोहनिया मुख्य पथ पर बभनौली गांव के समीप सड़क पार करते वक्त बोलेरो के चपेट में आने से बभनौली गांव निवासी मिंटू उर्फ साधु यादव की पत्नी किरण देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए.
गांव के समीप एनएच 30 को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. घटना के बाद चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. मुख्य मार्ग लगभग तीन घंटे तक जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गयी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये मुआवजा के रूप में दिया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.