34वें दिन भी नियोजित शिक्षकों की हड़ताल रही जारी

आरा : हार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट जिला इकाई द्वारा समान कार्य के बदले समान वेतन की मांग को लेकर 34वें दिन हड़ताल जारी रखते हुए धरना दिया गया. समाहरणालय के समक्ष आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजु कुमारी व संचालन अरुण कुमार सिंह तथा श्रीभगवान राम ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 5:11 AM
आरा : हार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट जिला इकाई द्वारा समान कार्य के बदले समान वेतन की मांग को लेकर 34वें दिन हड़ताल जारी रखते हुए धरना दिया गया. समाहरणालय के समक्ष आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजु कुमारी व संचालन अरुण कुमार सिंह तथा श्रीभगवान राम ने संयुक्त रूप से किया.
इस दौरान इनौस के प्रदेश अध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की लड़ाई में हमारा समर्थन कदम-कदम पर रहेगा. उन्होंने कहा कि समय रहते सरकार यदि वेतनमान की घोषणा नहीं करती है, तो इनौस आइसा, जसम व भाकपा माले नियोजित शिक्षकों के समर्थन में सड़क पर उतर जायेगी. धरना को बालेश्वर सिंह यादव, देव सागर मिश्र, शिवजी मिश्र, रामजी शंकर पांडेय, श्रवण कुमार सिंह, श्याम जी यादव, अमित सिंह, कमलाकांत शर्मा, केदार नाथ सिंह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version