बिहार: आरा में नवविवाहित दंपत्ति ने जहर खाकर दी जान
आरा: बिहार के आरा जिले में बुधवार की रात एक नवविवाहित दंपत्ति ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना अंतर्गत करनौल गांव के इस दंपत्ति ने घरेलू विवाद के कारण आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. मामले पर जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र […]
आरा: बिहार के आरा जिले में बुधवार की रात एक नवविवाहित दंपत्ति ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना अंतर्गत करनौल गांव के इस दंपत्ति ने घरेलू विवाद के कारण आत्महत्या कर अपनी जान दे दी.
मामले पर जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि मृतकों के नाम अविनाश कुमार (24) और उनकी पत्नी अंजली सिंह (20) हैं. उन्होंने बताया कि घरेलू विवाद के चलते बीती रात्रि इस दंपत्ति ने जहर का सेवन कर लिया. बाद में उनके परिवार वालों ने उन्हें इलाज के लिए भोजपुर जिला मुख्यालय आरा स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई. झा ने बताया कि दंपत्ति की मौत के बाद उनके परिजन दोनों के शव आरा सदर अस्पताल में छोड़ कर चले गये. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि अविनाश और अंजलि की शादी गत वर्ष दिसंबर में हुयी थी.