आरा: महाराजा विधि कॉलेज के एलएलबी सत्र 2009-12 पार्ट थ्री के छात्रों ने रिजल्ट प्रकाशन की मांग को लेकर तीसरे दिन भी शेरशाह प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर ताला जड़ धरना दिया. गुरुवार को विश्वविद्यालय खुलते ही छात्रों का हुजूम विवि परिसर में घुस कर विभागों को बंद कराना शुरू कर दिया. इसके बाद छात्रों ने विज्ञान भवन, राधाकृष्णन भवन, विश्वामित्र भवन के विभागों को भी बंद कराया. लगातार तीन दिनों से विवि में छात्रों के द्वारा की जा रही तालाबंदी के कारण विभागीय कार्य के अलावा पठन-पाठन का कार्य भी ठप है. सबसे अधिक परेशानी बाहर से आने वाले छात्रों को ङोलनी पड़ रही है.
छात्र-छात्रएं परेशान
मूल प्रमाण पत्र, माइग्रेशन व अंक पत्र में सुधार के लिए भभुआ, सासाराम एवं बक्सर व मुख्यालय के छात्र विवि तो पहुंच रहे है, लेकिन तालाबंदी के कारण बैरंग वापस लौटने पर वे मजबूर हो जा रहे हैं. भभुआ से आयी एक छात्र ने बताया कि बीएड में दाखिले के लिए माइग्रेशन की जरूरत है, अगर शनिवार तक माइग्रेशन नहीं मिला तो नामांकन से वंचित होना पड़ सकता है. ऐसी ही कुछ परेशानियों अन्य छात्रों की है, जो डिग्री के लिए विवि का चक्कर काट रहे हैं.
वार्ता से नहीं बनी बात
धरना पर बैठे छात्रों से अधिकारियों ने तीसरे दिन भी वार्ता नहीं की. जिस कारण छात्रों में काफ ी आक्रोश देखा गया. धरना पर बैठे छात्रों से विधि संकाय के डीन सह महाराजा कॉलेज के प्राचार्य डॉ शेखर कुमार ने छात्र हित में धरना समाप्त कराने को लेकर अधिकारियों से वार्ता की. इधर लगभग दो बजे छात्रों ने अधिकारियों के न आने के बाद प्रदर्शन समाप्त कर अपने-अपने घर चले गये. दो बजे के बाद विवि के कुलपति, कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक विवि वार्ता के लिए पहुंचे लेकिन तब तक छात्र जा चुके थे. इसके बाद छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया गया लेकिन छात्र नहीं आये. सूत्रों की माने तो विवि प्रशासन शुक्रवार को छात्रों के साथ वार्ता कर प्रदर्शन समाप्त करा सकता है. धरना में दानिश रिजवान, संतोष, रश्मि राज कौशिक समेत कई छात्र उपस्थित थे.
नौ केंद्रों पर हुई परीक्षा
शहर के नौ केंद्रों पर स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा तीसरे दिन शांतिपूर्ण तरीके हुई. परीक्षा के दौरान अधिकारियों ने केंद्रों का जायजा लिया. परीक्षा नियंत्रक डॉ जय नारायण सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही.