10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे सात शिक्षकों पर प्राथमिकी

आरा : फर्जी सर्टिफिकेट पर शिक्षक की नौकरी कर रहे अगिआंव प्रखंड के सात शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जल्द ही अब इनसे पैसे की भी वसूली की जायेगी. इस संबंध में अगिआंव के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि जिला नियोजन इकाई के आलोक में फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रही सात […]

आरा : फर्जी सर्टिफिकेट पर शिक्षक की नौकरी कर रहे अगिआंव प्रखंड के सात शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जल्द ही अब इनसे पैसे की भी वसूली की जायेगी.
इस संबंध में अगिआंव के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि जिला नियोजन इकाई के आलोक में फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रही सात लोगों की सर्टिफिकेट की जांच की गयी, तो फर्जी पाया गया. इसे देखते हुए इन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने बताया कि अब तक इनको जो भी पैसे मिले है इन सबों की वसूली भी की जायेगी.
इनके पाये गये फर्जी सर्टिफिकेट : अगिआंव प्रखंड में अलग-अलग पंचायतों में फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे किरकिरी पंचायत में मुन्ना कुमारी, संजय कुमार गुप्ता, पवना पंचायत में नसीमा खातून, पिंकी कुमारी एक, पिंकी कुमारी दो, सरोज कुमारी एवं रेखा कुमारी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें