हथियार, कारतूस व मोबाइल बरामद
आरा. उदवंतनगर पुलिस की सक्रियता से लूट की एक बड़ी घटना होने से बच गयी. पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए चार अपराधियों को खरौनी – जय नगर गांव के समीप से गिरफ्तार किया. पकड़े गये अपराधियों के पास से दो कट्टा, चार कारतूस तथा दो मोबाइल बरामद किया. अपराधियों में उदवंतनर थाना क्षेत्र के पकड़िया बर के चंदन महतो, नवादा मुहल्ले के उज्जवल गुप्ता, धनगाई थाना क्षेत्र के दलिपपुर के अरविंद कुमार तथा जगदीशपुर के चुन्नु महतो शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से खरौनी- जय नगर गांव के समीप अपराधी जमा हुए हैं. एएसपी विकास कुमार के निर्देश पर उदवंनगर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की.पुलिस ने चार अपराधियों को दो देशी कट्टा, चार कारतूस तथा दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया.
छापेमारी में दो गिरफ्तार
पीरो. पुलिस ने शुक्रवार को छापामारी कर तिलाठ निवासी ललन राय और पीरो निवासी अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया़ दोनों को को जेल भेज दिया गया है़ पुलिस सूत्रों के अनुसार पटना के नीलाम पत्र पदाधिकारी द्वारा जारी किये गये कुर्की वारंट के आलोक में दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है़ जानकारी के अनुसार ललन राय पर खनन विभाग का 78 हजार 465 रुपये और अजीत कुमार पर 68 हजार 520 रुपये का बकाया है़ बकाया राशि नहीं चुकाने के कारण नीलाम पत्र पदाधिकारी की ओर से दोनों के खिलाफ कुर्की का वारंट जारी किया गया था़
फरार आरोपित पकड़ाया
धोबहां ओपी पुलिस ने एक मामले में पांच वर्षो से फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस ने धमार गांव से गिरफ्तार किया.अमरेंद्र तिवारी ने धोबहां बाजार में दशहत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की थी.
इस घटना के बाद से ही आरोपित फरार चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित अपने गांव आया हुआ है