आरा: हिंदी दिवस पर विभिन्न संगठनों व विद्यालयों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारतीय मतदाता संघ द्वारा सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें अधिवक्ता जितेंद्र कुमार ने हिंदी की दुर्दशा पर चिंता प्रकट की.
उन्होंने कहा कि सरकार साल भर अंगरेजी को बढ़ावा देने का काम करती है. इस मौके पर कवि जितेंद्र कुमार, संजय सिंह, सियाराम दूबे, अतुल प्रकाश, मनोरंजन सिंह, रूबी देवी, रवि शंकर प्रसाद, राम अयोध्या सिंह, ललन राय सहित कई लोग थे. वहीं, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ कहानी कार अनंत कुमार सिंह ने हिंदी के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी में लाखों शब्द हैं. यह हमारे देश की शान है. क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार पांडेय ने कर्मियों से हिंदी को समृद्ध बनाने में सहयोग करने के लिए अपना सभी कार्य हिंदी में करने की बात कही. इस मौके पर केशव ठाकुर, कवि जनार्दन मिश्र, विवेकानंद मिश्र आदि उपस्थित थे. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कारीसाथ में हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न वर्गो में प्रथम, द्वितीय एव तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रएं क्रमश: अफशाना खातून, रोशन कुमार यादव, छोटी कुमारी एवं नेहा कुमारी हरिओम कुमार सिंह, बबली कुमारी तथा मो समीर अहमद, रानी कुमारी एवं आंचल कुमारी को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में शिक्षक उपेंद्र कुमार, आफताब असलम, कन्हैया सिंह राठौर, पंकज कुमार, खालीन सलीन, चंचला कुमारी, आभा कुमारी, रजनी गंधा, सुष्मिता कुमारी उपस्थित थे. वहीं, रामरेखा प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर, रामरेखा नगर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक बलिंद्र प्रसाद ने की. कार्यक्रम में यमुना राय, भगवान पांडेय, बबीता तिवारी, सरोज देवी, रीता कुमारी, ज्योति पांडेय, शशि मिश्र शामिल थी. वहीं, खेताड़ी मुहल्ले में राजद द्वारा हिंदी दिवस मनाया गया.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष लेताफत हुसैन ने कहा कि आज आजादी के कई वर्ष बाद भी देश में हिंदी को जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह नहीं प्राप्त हुआ, जो दुखद है.
कार्यक्रम को राजद नेता काशीनाथ यादव, प्रधान महासचिव नंद जी यादव, मीडिया प्रभारी प्रमोद सिंह, उमाशंकर सिंह, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव बबन यादव, राम बाबू पासवान, बैजनाथ पासवान, विनोद चंद्रवंशी, महेश सिंह, सफीक कुरैशी, एकराम आलम, अशोक राम, लाल बिहारी सिंह, सुभाष यादव, बीरबल यादव, मुकेश यादव आदि ने संबोधित किया.