सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत विरोध में जाम की सड़क
आरा : आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर मौलाबाग मुहल्ले के समीप वाहन के चपेट में आने से रवींद्र प्रसाद की मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए मुख्य मार्ग पर आगजनी कर यातायात को दो घंटे तक बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के काफी […]
आरा : आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर मौलाबाग मुहल्ले के समीप वाहन के चपेट में आने से रवींद्र प्रसाद की मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए मुख्य मार्ग पर आगजनी कर यातायात को दो घंटे तक बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मुहल्ले के समीप सड़क पार करते वक्त वाहन के चपेट में आने से रवींद्र प्रसाद की मौत हा गयी.
इस घटना से गुस्साये लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए मुहल्ले के समीप आरा-बक्सर मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया, जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. वहीं शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.