ट्रक को फूंका, पुलिस से झड़प

बाइक सवार को ट्रक ने कुचला, मौत के बाद उग्र हुए लोग पुलिस ने भांजीं लाठियां आरा : आरा-सासाराम मुख्य पथ पर जीरो माइल के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक मनीष कुमार की मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर ट्रक को आग के हवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 7:57 AM
बाइक सवार को ट्रक ने कुचला, मौत के बाद उग्र हुए लोग
पुलिस ने भांजीं लाठियां
आरा : आरा-सासाराम मुख्य पथ पर जीरो माइल के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक मनीष कुमार की मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर ट्रक को आग के हवाले कर दिया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी आक्रोशित लोग उलझ गये, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तीतर-बितर किया. पुलिस द्वारा लाठीचार्ज से भगदड़ मच गयी. वहीं कई लोगों को चोटें भी आयीं. काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. वहीं, इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को नामजद करते हुए 30 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मुहल्ला निवासी सुदामा ठाकुर के पुत्र मनीष कुमार बाइक से जगदीशपुर प्रखंड स्थित अपने कार्यालय जा रहा था. इसी दौरान जीरो माइल के समीप ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version