मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व सुधार के लिए जुटे लोग
पीरो : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को पीरो व तरारी प्रखंड के लगभग सभी बूथों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर में संबंधित बीएलओ द्वारा मतदाताओं से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने तथा नाम में सुधार के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन एकत्र किये गय़े बूथवार इस विशेष शिविर के आयोजन को ले मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला़
इधर, पीरो में बीडीओ मनोरंजन पांडेय के साथ अनिल कुमार और सेराज खान तथा तरारी में बीडीओ विकास कुमार ने पूरे दिन विभिन्न बूथों पर घूमकर विशेष शिविर की मॉनीटरिंग की़ इस दौरान अधिकारियों ने संबंधित बूथों पर मौजूद बीएलओ को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
बीडीओ मनोरंजन पांडेय ने विशेष शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आयोग के निर्देश पर 24 मई को सभी बूथों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया है.