Advertisement
ब्रह्मपुर में साढ़े चार लाख की लूट
ब्रह्मपुर : प्रखंड के योगिया वायरलेस टावर के पास नया भोजपुर के दाल व्यवसायियों से दिनदहाड़े बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे साढ़े चार लाख रुपये लूट कर ब्रह्मपुर की ओर फरार हो गये. प्राप्त सूचना के अनुसार भोजपुर के दो व्यवसायी शैलेंद्र कुमार और सत्यदेव प्रसाद नया भोजपुर […]
ब्रह्मपुर : प्रखंड के योगिया वायरलेस टावर के पास नया भोजपुर के दाल व्यवसायियों से दिनदहाड़े बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे साढ़े चार लाख रुपये लूट कर ब्रह्मपुर की ओर फरार हो गये. प्राप्त सूचना के अनुसार भोजपुर के दो व्यवसायी शैलेंद्र कुमार और सत्यदेव प्रसाद नया भोजपुर से साढ़े चार लाख रुपये लेकर बाइक से गरहथा कला एसबीआइ के ब्रांच में पैसे को जमा करने के लिए ले जा रहे थे.
जैसे ही व्यवसायी बाइक से योगिया टावर के समीप पहुंचे, तभी पीछे से एक बाइक पर तीन लोग सवार पीड़ितों की बाइक में धक्का मार बाइक को गिरा दिये. जब तक व्यवसायी उठ खड़े होते कि अपराधी रिवाल्वर दिखा कर पीड़ितों से पैसा और उनकी बाइक बीआर ओ-30 एम 9669 को लेकर ब्रह्मपुर की ओर भाग निकले.
सुनसान जगह होने के कारण वहां कोई इनकी पुकार सुननेवाला नहीं था. फिर किसी तरह दोनों पीड़ित व्यवसायी ब्रह्मपुर पहुंचे, जहां रास्ते में इनकी बाइक निमेज रोड में चाट में पड़ी मिली. इस संबंध में शैलेंद्र कुमार ने तीन अज्ञात लोगों पर ब्रह्मपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की तहकीकात कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement