ट्रेन से गिर कर रेलवे कर्मचारी की मौत

आरा : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिर कर रेलवे कर्मचारी बिहिया थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी रामेश्वर पाठक का पुत्र रवि भूषण पाठक जख्मी हो गया. राजकीय रेल थाना पुलिस और आरपीएफ के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:31 AM
आरा : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिर कर रेलवे कर्मचारी बिहिया थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी रामेश्वर पाठक का पुत्र रवि भूषण पाठक जख्मी हो गया.
राजकीय रेल थाना पुलिस और आरपीएफ के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार अप में अपर इंडिया एक्सप्रेस में चढ़ने के वक्त रवि भूषण पाठक गिर गया. बताया जाता है कि मृतक राजस्थान में रेलवे कर्मचारी के रूप में पदस्थापित थे. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

Next Article

Exit mobile version