बढ़ती गरमी ने व्यवसाय पर भी डाला प्रतिकूल प्रभाव
बढ़ते तापमान से आम जनजीवन जहां पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं व्यवसाय पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. बढ़ती गरमी के तापमान में व्यवसाय प्रभावित होने के कारण व्यवसायी भी झुलस रहे हैं. 10 बजे से लेकर चार बजे तक बाजारों में सन्नाटा रह रहा है. व्यवसायी दुकानों पर चुपचाप ग्राहकों की […]
बढ़ते तापमान से आम जनजीवन जहां पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं व्यवसाय पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. बढ़ती गरमी के तापमान में व्यवसाय प्रभावित होने के कारण व्यवसायी भी झुलस रहे हैं. 10 बजे से लेकर चार बजे तक बाजारों में सन्नाटा रह रहा है.
व्यवसायी दुकानों पर चुपचाप ग्राहकों की राह देख रहे हैं. बढ़ रहे तापमान से लोगों की दिनचर्या पूरी तरह बदल गयी है. जहां लगन त्योहार का मौसम है. बाजारों में अच्छी खासी ग्राहकों की भीड़ रहती है, वहां पूरी तरह सन्नाटा पसरा रह रहा है.
बढ़ती गरमी के तापमान में व्यवसायी भी झुलस रहे हैं
आरा : 10 बजे से ही बाजारों में गरमी के कारण सन्नाटा पसर जा रहा है. लोग गरमी और लू के थपेड़ों से बचने के लिए घरों में ही दुबके रह रहे हैं, जिसका असर व्यवसाय पर सीधे -सीधे पड़ रहा है. मई माह की शुरुआत में व्यापार अच्छा से चल रहा था. लेकिन जैसे ही आठ दिनों के अंदर तापमान में बढ़ोतरी हुई है. इससे व्यवसाय भी पूरी तरह कुप्रभावित हुआ है. बहुत जरूरी कार्यो को लेकर ही लोग घरों से निकलना मुनासिब समझ रहे हैं. दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ नहीं रह रही है, जिससे सीधे तौर पर व्यवसायी प्रभावित हो रहे हैं. शादी विवाह के मौसम में भी ग्राहकों की भीड़ दुकानों में नहीं दिख रही है.
12 बजे से चार बजे तक दुकानों में पसरा रह रहा है सन्नाटा : बढ़ती गरमी और तापमान में दिन-प्रतिदिन हो रही बढ़ोतरी के कारण 12 बजे से चार बजे तक दुकानों में सन्नाटा रह रहा है. पांच बजे के बाद सड़कों पर लोगों की चहलकदमी दिखायी दे रही है. ऐसे में गांव-देहात से बाजार करने आनेवले लोगों की संख्या में भारी कमी आयी है, जिसका व्यवसाय पर सीधा असर पड़ा है.
मई माह के पहले सप्ताह में ठीक था व्यवसाय : मई माह के शुरुआती दौर में व्यवसाय ठीक ढंग से चल रहा था लेकिन तापमान में हुई बढ़ोतरी के कारण हर वर्ग का व्यवसाय भी कुप्रभावित हुआ. जहां गरमी के कारण सुबह और रात में ही ग्राहक दुकानों पर देखे जा रहे हैं, जिसका व्यवसाय प्रतिदिन लाखों का होता है. गरमी के कारण हजार तक सिमट कर रह गया है.
इन चीजों की बिक्री में हुई बढ़ोतरी : जहां गरमी के कारण आम जनजीवन अस्त -व्यस्त हो गया है. वहीं कुछ व्यवसायियों की चांदी भी कट रही है. बढ़ते गरमी के कारण तरबूज, ककड़ी, खीरा, आम, लीची फलों के व्यवसाय में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. इन दिनों इन व्यवसायों की बिक्री में तेजी आयी है.
जहां और व्यवसायी ग्राहक की राह देख रहे हैं, वहीं ऐसे व्यवसायियों की चांदी कट रही है.10 बजे से ही सड़कों पर छा रही है वीरानगी : 10 बजे से ही सड़कों पर वीरानगी छा जा रही है. गरमी और लू से बचने के लिए लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. सड़कें सुनसान हो जा रही हैं. पांच बजे के बाद ही सड़कों पर लोगों की चहलकदमी दिखायी दे रही है.