खैरा के समीप आरा-सहार पथ को चार घंटे तक रखा जाम
फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा और अब तक धान का पैसा न मिलने से सहार प्रखंड के किसान मंगलवार को सड़क पर उतर आये. खैरा के समीप जिला परिषद सदस्या रमावती देवी तथा मीना कुमारी के नेतृत्व में सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. किसान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. बाद में […]
फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा और अब तक धान का पैसा न मिलने से सहार प्रखंड के किसान मंगलवार को सड़क पर उतर आये. खैरा के समीप जिला परिषद सदस्या रमावती देवी तथा मीना कुमारी के नेतृत्व में सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. किसान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
आरा : सहार प्रखंड के किसान फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा की राशि और धान का पैसा अब तक न मिलने से नाराज किसान सड़क पर उतरे. खैरा के समीप आरा-अरवल पथ को जाम कर यातायात को चार घंटे तक बाधित कर दिया. जाम कर प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि अब तक धान का पैसा किसानों को नहीं मिला है, जिससे किसान परेशान है.
राज्य सरकार किसानों के प्रति थोड़ी सी भी संवेदनशील नहीं है. वहीं आंधी व ओला वृष्टि से हुई फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा की राशि भी किसानों को नहीं मिल रहा है. इधर चार घंटे तक मुख्य मार्ग जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने और दिये गये आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. केशव प्रसाद, गोपाल सिंह, घनश्याम राय, पिंटू सिंह, संजय कुमार, नरसिंह सिंह सहित सैकड़ों किसान शामिल थे.
जिला पर्षद की रामावती और मीना ने किसानों के हित में उठायी आवाज : जिला परिषद पश्चिमी की सदस्य रामावती देवी ने कहा कि प्रखंड के किसानों की स्थिति दिन- प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है. किसानों को बेचे हुए धान का अब तक पैसा नहीं मिल पाया है, जिससे उनके बच्चे की शिक्षा और बेटी की शादी भी रूक गयी है.
वहीं सहार पूर्वी की सदस्य मीना कुमारी ने कहा कि सरकार के उदासीन रवैये के कारण किसान आत्मदाह करने को मजबूर हो गये हैं. किसानों की स्थिति दिन प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है. अगर चार दिनों के अंदर इनके पैसे नहीं मिले, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.