29 मार्च को हुई थी गुलाब राम की हत्या
आरा : बिहार पीपुल्स फ्रंट के नेता गुलाब राम के हत्या में शामिल आरोपित धर्मेद्र राम को पुलिस ने आरा-सहार मुख्य मार्ग के नारायणपुर के समीप से धर दबोचा. 29 मार्च को गुलाब राम की पवना बजार पर धारदार हथियार व लोहे के हथौड़े से मार कर धर्मेद्र राम द्वारा हत्या कर दी गयी थी.
घटना के बाद से ही आरोपित फरार चल रहा था. वहीं आक्रोशित लोगों ने आरोपित के घर में भी आग लगा दी थी, जबकि घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ घंटों प्रदर्शन किया था.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद से ही आरोपित फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई थी. जैसे ही सूचना मिली कि आरोपित नारायणपुर जा रहा है. सूचना मिलने के साथ ही टीम गठित कर नारायणपुर के समीप छापेमारी की गयी,जहां से आरोपित को गिरफ्तार किया गया.