चावल व्यवसायी की गमछे से गला घोंट कर हत्या
शव के साथ परिजनों ने किया घंटोंप्रदर्शन आरा/संदेश : संदेश थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी लाल चंद्र साव के पुत्र (चावल व्यवसायी) इंद्रजीत साव की गमछा से गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से शव को पंडुरा और देउआर गांव के बीच कुम्हरी नदी […]
शव के साथ परिजनों ने किया घंटोंप्रदर्शन
आरा/संदेश : संदेश थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी लाल चंद्र साव के पुत्र (चावल व्यवसायी) इंद्रजीत साव की गमछा से गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से शव को पंडुरा और देउआर गांव के बीच कुम्हरी नदी में फेंक दिया गया, जहां से पुलिस ने मृतक के शव को बरामद किया है.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन करते हुए घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. शव के साथ लगभग तीन घंटे तक आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया.
पुलिस द्वारा काफी समझाने-बुझाने तथा घटना में शामिल लोगों की जल्द-से-जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ. वहीं मृतक के भाई मंटु साव के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना स्थल से पुलिस ने एक चप्पल, गमछा और समान बरामद किया है.
घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर घटनास्थल पर डॉग स्क्वायर की टीम को बुलाया गया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि इंद्रजीत साव चावल का व्यवसायी था. सोमवार की देर शाम उसके तीन व्यवसायी साथी घर से बुला कर ले गये थे, जिसके बाद मंगलवार की सुबह उसका शव कुम्हरी नदी से बरामद किया गया है.
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पैसे के लेन-देन का प्रतीत होता है. हालांकि इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. वहीं नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.