डीएम व एसपी के जनता दरबार में फरियादियों ने लगायी गुहार
आरा : डीएम के जनता दरबार में सुबह से ही फरियादियों की भीड़ लगी रही. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने एक – एक कर सभी फरियादियों की बातें सुन कर संबंधित पदाधिकारियों को जांच कर मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में 100 से अधिक मामले पहुंचे हुए थे, जिनमें ज्यादातर जन […]
आरा : डीएम के जनता दरबार में सुबह से ही फरियादियों की भीड़ लगी रही. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने एक – एक कर सभी फरियादियों की बातें सुन कर संबंधित पदाधिकारियों को जांच कर मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में 100 से अधिक मामले पहुंचे हुए थे, जिनमें ज्यादातर जन वितरण प्रणाली, मनरेगा, इंदिरा आवास, आर्म्स लाइसेंस, भूमि विवाद से संबंधित मामले छाये रहे.
जनता दरबार में न्यू कॉलोनी निवासी प्रभु राम ने बताया कि उनके किसी परिवार का राशन कार्ड नहीं है. वहीं ललिता देवी ने कर्मचारी पर रसीद नहीं काटने का आरोप लगाया है. जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जांच कर मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया. इस मौके पर अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त श्यामानंद शर्मा, नगर आयुक्त सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.