profilePicture

चावल दुकान में लगी आग लाखों की संपत्ति खाक

आग लगने से मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड की मदद से पाया गया आग पर काबू आरा : नगर थाना क्षेत्र के कटरा स्थित दो चावल दुकानों में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लग गयी, जिससे दुकान में रखे लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति तथा नकदी जल कर खाक हो गयी. दुकान में आग की लपटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 10:14 AM
आग लगने से मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड की मदद से पाया गया आग पर काबू
आरा : नगर थाना क्षेत्र के कटरा स्थित दो चावल दुकानों में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लग गयी, जिससे दुकान में रखे लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति तथा नकदी जल कर खाक हो गयी. दुकान में आग की लपटों को देख अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार लखी चंद्र के दुकान में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. देखते-ही-देखते आग की लपटों ने बगल के भरत प्रसाद के दुकान को भी अपने लपेटे में ले लिया, जिससे दुकान में रखे लाखों रुपये के चावल व नकदी जल कर खाक हो गयी. आसपास के लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. फायर ब्रिगेड के पहुंचने और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
पटाखा छोड़ने के दौरान छात्र झुलसा : नगर थाना क्षेत्र के दूधकटोरा गांव में पटाखा छोड़ने के दौरान मो इमान आलम के पुत्र लक्की कुमार पूरी तरह झुलस गया, जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जाती है.

Next Article

Exit mobile version