हाइवे पर लगाओ स्पीड ब्रेकर
चरपोखरी : आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर थाना क्षेत्र के लालगंज मोड़ के समीप हो रही लगातार सड़क दुर्घटनाओं से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने गुरुवार को सुबह सात बजे से ही आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर लालगंज मोड़ के समीप गति अवरोधक बनाने के लिए हाइवे को घंटों जाम कर दिया. ग्रामीणों ने स्थानीय […]
चरपोखरी : आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर थाना क्षेत्र के लालगंज मोड़ के समीप हो रही लगातार सड़क दुर्घटनाओं से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने गुरुवार को सुबह सात बजे से ही आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर लालगंज मोड़ के समीप गति अवरोधक बनाने के लिए हाइवे को घंटों जाम कर दिया.
ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से कहा कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर बना कर ही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है. ग्रामीणों ने बताया गया कि फरवरी में भी इस मोड़ के समीप तीन सड़क दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं.
इसमें हदियाबाद निवासी जितेंद्र सिंह और कई लोगों को जान गवानी पड़ी है और पिछले दिनों इस मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार लालगंज निवासी रामाशंकर पाल, सुरेंद्र पाल सहित तीन लोगों को बोलेरो ने कुचल डाला. दो साइकिल सवार भी वाहन की चपेट में आ गये, जिससे दो लोग जख्मी हो गय़े.
प्रशासन के खिलाफ आक्रोश
अब तक लगभग आधा दर्जन लोगों की जान सड़क हादसे में जा चुकी है.क्षेत्र के देवढ़ी, महावीर टोला, लालगंज, बलिगांव सहित आयर और आसपास के गांव से जुटे सैकड़ों लोगों ने प्रशासन का विरोध करते हुए सड़क पर नारेबाजी की.
ब्रेकर लगवाने का आश्वासन
जाम की सूचना मिलते ही चरपोखरी के थानाध्यक्ष विजय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर जाम हटाने का अनुरोध ग्रामीणों से किया. हालांकि बीडीओ और जिलाधिकारी को बुला कर तत्काल स्पीड ब्रेकर बनवाये जाने की मांग पर अड़े ग्रामीणों ने दिन के बारह बजे तक सड़क को जाम रखा.
जाम के लगभग तीन घंटे बाद पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल पदाधिकारी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. डीडीसी ने भी मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा कर सड़क जाम छोड़ने का अनुरोध किया तथा मोड़ पर सरकारी प्रावधान के मुताबिक स्पीड ब्रेकर बनवाये जाने का आश्वासन दिया.