महिला पार्षदों को हाइटेक बनाने के लिए दिये गये लैपटॉप

आरा : नगर निगम के साधारण मासिक बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान बोर्ड द्वारा कई निर्णय भी लिया गया. वहीं महिला सशक्तीकरण को देखते हुए नगर निगम की वार्ड पार्षद महिलाओं को हाइटेक बनाने के उद्देश्य से उनके बीच लैपटॉप का वितरण किया गया. बैठक में नगर निगम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 7:27 AM
आरा : नगर निगम के साधारण मासिक बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान बोर्ड द्वारा कई निर्णय भी लिया गया. वहीं महिला सशक्तीकरण को देखते हुए नगर निगम की वार्ड पार्षद महिलाओं को हाइटेक बनाने के उद्देश्य से उनके बीच लैपटॉप का वितरण किया गया. बैठक में नगर निगम के मेयर सुनील कुमार, विधान पार्षद हुलास पांडेय, उप महापौर बसंत सिंह, नगर आयुक्त उमेश कुमार सहित नगर निगम के सभी अधिकारी उपस्थित थे.
चापाकल लगाने का लिया गया निर्णय : पानी के गिरते जल स्तर को लेकर नगर निगम काफी चौकस हो गया है. शहरवासियों को पेय जल की समस्या से न जूझना पड़े इसके पहले बोर्ड की बैठक में गरमी को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा हैंडपंप लगाने का निर्णय लिया गया.
मेयर ने बताया कि गरमी को देखते हुए पेय जल की समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए चापाकल लगाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि इसका बजट प्रारूप भी तैयार कर लिया गया है. वहीं मेयर ने बताया कि बरसात के पहले नालों की साफ-सफाई करने का भी निर्देश दे दिया गया है, ताकि किसी प्रकार की समस्या से लोगों को न जूझना पड़े. उन्होंने कहा कि कर संग्रह की भी बहाली करने के मुद्दे पर चर्चा की गयी.
महिला पार्षदों के बीच वितरित किये गये लैपटॉप : नगर निगम के महिला वार्ड पार्षद को हाई टेक बनाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा महिला पार्षदों के बीच लैपटॉप का वितरण किया गया. इस मौके पर विधान पार्षद हुलास पांडेय ने कहा कि आज महिलाएं कहीं भी पुरुषों से कम नहीं है. देश के विकास में कदम से कदम मिला कर चल रही है.

Next Article

Exit mobile version