ट्रक के धक्के से अज्ञात व्यक्ति की मौत, विरोध में सड़क जाम
जगदीशपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के दुलौर गांव के समीप आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच 30 पर अज्ञात ट्रक के धक्के से एक अज्ञात 35 वर्षीय व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गयी. घटना के बाद बीच सड़क पर पड़े शव को देख आक्रोशितों ने लगभग एक घंटा तक सड़क जाम कर दिया, जिसके चलते […]
जगदीशपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के दुलौर गांव के समीप आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच 30 पर अज्ञात ट्रक के धक्के से एक अज्ञात 35 वर्षीय व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गयी. घटना के बाद बीच सड़क पर पड़े शव को देख आक्रोशितों ने लगभग एक घंटा तक सड़क जाम कर दिया, जिसके चलते यातायात अवरुद्ध हो गया.
बाद में घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जाम हटवाया तथा शव की शिनाख्त को लेकर काफी देर तक परेशान रही, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. बाद में शव को पोस्टमार्टम हेतु आरा भेज दिया गया.