आरा: तीन माह के पूर्ण वेतन भुगतान की मांग को लेकर स्नातकोत्तर शिक्षक संघ का अनिश्चितकालीन धरना वार्ता के बाद समाप्त हो गया. इससे पहले विवि परिसर में चौथे दिन भी . शिक्षकों ने कुलपति कक्ष के गलियारे में बैठ विरोध जताया और विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. आखिरकार विवि के अधिकारियों ने वार्ता के लिए बुलाया. दो घंटे तक चली वार्ता में पूर्ण वेतन भुगतान पर समझौता हुआ. इसके बाद शिक्षकों ने अपना धरना समाप्त किया. वार्ता के दौरान अधिकारियों ने संघ को मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया. आश्वासन में कहा गया है कि जून, जुलाई एवं अगस्त माह का पूर्ण वेतन भुगतान किया जायेगा. इसके साथ ही सितंबर से पीजी शिक्षकों को पूर्ण वेतन भुगतान किया जायेगा. इसके अलावे मार्च, अप्रैल एवं मई माह की कट सैलरी का भी भुगतान एक माह के अंदर करने का आश्वासन विवि प्रशासन ने दिया. शिक्षक संघ के नेताओं से कुलपति डॉ पीएन सिंह, कुलसचिव मनोज कुमार, वित्त पदाधिकारी अरुण कुमार सिन्हा, एवं वित्तीय परामर्शी एनामुल हक ने वार्ता की. वहीं शिक्षक संघ की तरफ से संघ के अध्यक्ष डॉ रवींद्र नाथ राय, सचिव डॉ आलोक कुमार, डॉ नीरज सिंह, डॉ सत्यनारायण सिंह एवं डॉ महेंद्र सिंह शामिल थे.
परीक्षा केंद्रों का जायजा
शहर के एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एमएम महिला कॉलेज, एसबी कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, टीएसआइ महिला कॉलेज, कुंवर सिंह कॉलेज, अल हाफिज कॉलेज एवं पयहारी जी महाराज परीक्षा केंद्र पर स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा दोनों पालियों में गुरुवार को शांतिपूर्ण रही. परीक्षा के दौरान परीक्षा नियंत्रक डॉ जय नारायण सिंह समेत उड़नदस्ता के अधिकारियों ने केंद्रों का जायजा लिया.