9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान सलाहकारों ने की तालाबंदी

तालाबंदी कर जिला मुख्यालय में आज कामकाज को करेंगे ठप मांगें पूरी नहीं होने पर 04 जून को आत्मदाह करने की धमकी दी आरा : किसान सलाहकार संघ प्रखंड इकाई, आरा द्वारा सदर प्रखंड मुख्यालय में तालाबंदी कार्यक्रम किया गया. इस दौरान किसान सलाहकारों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. किसान सलाहकारों […]

तालाबंदी कर जिला मुख्यालय में आज कामकाज को करेंगे ठप

मांगें पूरी नहीं होने पर 04 जून को आत्मदाह करने की धमकी दी

आरा : किसान सलाहकार संघ प्रखंड इकाई, आरा द्वारा सदर प्रखंड मुख्यालय में तालाबंदी कार्यक्रम किया गया. इस दौरान किसान सलाहकारों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की.

किसान सलाहकारों ने कहा कि 22 मई से प्रदेश किसान सलाहकार संघ द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन जारी है. दस दिन बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. पूर्व में सरकार कृषि विभाग के प्रतिनिधि, कृषि निदेशक वेंकटेश नारायण सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया था कि किसान सलाहकारों को वीएलडब्ल्यू एवं वीइडब्ल्यू के पद पर नियमावली बना कर स्थायी किया जायेगा.

लेकिन, सरकार ने वादाखिलाफी की है. सरकार द्वारा की गयी वादाखिलाफी के विरोध में तालाबंदी कार्यक्रम हुआ. मंगलवार को जिला मुख्यालय में तालाबंदी की जायेगी. अगर सरकार मांगें नहीं मानती है तो चार जून को पटना में आत्मदाह कार्यक्रम होगा. तालाबंदी कार्यक्रम के दौरान मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को सौंपा गया.

इस दौरान अजय बहादुर सिंह, अखिलेश कुमार , सुशील कुमार राम, अमर नाथ शर्मा, राजानंद दास, अभिषेक बहादुर, रंजीत बहादुर, प्रकाश चंद्र आदि मौजूद थे. वहीं गड़हनी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय पर किसान सलाहकारों ने प्रदर्शन कर तालाबंदी की. इस दौरान अजय कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, नलिन मिश्र, प्रेमजीत, उमेश चंद्र वर्मा, कमांडेंट कुमार आदि उपस्थित थे.

वहीं, कोईलवर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के किसान सलाहकारों ने सरकार की वादा खिलाफी को लेकर लगातार 11 वें दिन धरना -प्रदर्शन करते हुए इ- किसान भवन में तालाबंदी की़ धरना-प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि सरकार ने कृषि विभाग में वीएलडब्ल्यू या वीइडब्ल्यू में समायोजन की बात कही थी, लेकिन इस ओर सरकार का ध्यान नहीं है़ साथ ही कहा कि राज्य सरकार किसान सलाहकार संघ की मांगें पूरी नहीं करती है, तो दो जून को मुख्यालय में तालाबंदी कर सारे कार्य को ठप कर दिया जायेगा.

इस पर भी सरकार का मौन नहीं टूटा, तो सामूहिक आत्मदाह करने को विवश हो जायेंगे. इस मौके पर मुख्य रूप से श्याम मूर्ति गुप्ता, जितेंद्र कुमार,अभय कुमार, प्रेमशंकर, राजीव रंजन, सुराज सिंह, धर्मपाल,परमेश्वर गुप्ता समेत किसान सलाहकार उपस्थित थ़े

वहीं, सरैया प्रतिनिधि के अनुसार बड़हरा प्रखंड के किसान भवन में कृषि सलाहकारों ने संतोष सिंह की अध्यक्षता में तालाबंदी कर आक्रोश जाहिर किया. किसान सलाहकारों का कहना है कि बिहार सरकार हम लोगों के साथ वादाखिलाफी कर रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 2014 के नवंबर माह में वादा किया गया था कि सभी सलाहकारों को वीएलडब्ल्यू एवं वीइडब्ल्यू में समायोजन कर 20 हजार का वेतनमान दिया जायेगा. लेकिन सरकार द्वारा किसी प्रकार का अभी तक पहल नहीं किया गया. इस मौके पर राजू सिंह, राजू, संतोष सिंह, त्रिलोकी सिंह, अमरनाथ सिंह, विजयंत तथा अन्य कृषि सलाहकार उपस्थित थे.

शाहपुर प्रतिनिधि के अनुससार किसान सलाहकारों को बिहार सरकार द्वारा वीएलडब्ल्यू तथा वीइडब्ल्यू में समायोजन नहीं किये जाने के वादाखिलाफी के खिलाफ सलाहकारों ने इ-किसान भवन के परिसर में तालाबंदी कर धरना- प्रदर्शन किया. इस अवसर पर विश्वकर्मा शाह, श्री शिवशंकर प्रसाद, उमाशंकर, संतोष सिंह, सुमन कुमारी, कृष्णा प्रसाद, विनोद प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें