ट्रेनों में लगा है नो रूम का बोर्ड

आरा : एक ओर जहां अधिकांश स्कूलों में गरमी की छुट्टी हो चुकी है और शिक्षकों के निर्देश पर बच्चे घूमने की तैयारी कर रहे हैं. बच्चों को शहर दर्शन कर उसके ऊपर निबंध और सामग्री जुटाने को कहा गया है. वहीं उनके अरमानों पर पानी फेरने के लिए रेलवे तैयार बैठी है. किसी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 7:41 AM
आरा : एक ओर जहां अधिकांश स्कूलों में गरमी की छुट्टी हो चुकी है और शिक्षकों के निर्देश पर बच्चे घूमने की तैयारी कर रहे हैं. बच्चों को शहर दर्शन कर उसके ऊपर निबंध और सामग्री जुटाने को कहा गया है. वहीं उनके अरमानों पर पानी फेरने के लिए रेलवे तैयार बैठी है. किसी भी ट्रेन में लंबी दूरी का टिकट मिलना मुश्किल है. अधिकांश ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची या फिर नो रूम का बोर्ड लगा हुआ है. सबसे अधिक परेशानी, तो वापसी की हो रही है.
इसलिए घर से निकले के पहले वापसी का आरक्षण आवश्य लेकर निकले. बता दें के अगर यात्री तत्काल टिकट लेकर मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, पूर्ण, जम्मू जाते हैं, तो उन्हें वापसी के लिए टिकट मिलना मुश्किल होगा. यहां तक दो-दो हजार रुपये में स्लीपर क्लास का तत्काल टिकट के लिए उन्हें दलालों को दस दिन पूर्व से पैसा देना पड़ रहा है. पटना से नयी दिल्ली को जानेवाली सभी ट्रेनों में 15 जून के बाद ही आरक्षण टिकट उपलब्ध है.
यहीं हाल बेंगलुरु, चैन्नई, हैदराबाद, पूणो, सूरत, गुवाहाटी समेत अन्य प्रमुख शहरों की भी यहीं हाल है. वहीं रेलवे प्रशासन का कहना है कि भीड़ से निबटने के लिए रेलवे की ओर से करीब एक दर्जन से अधिक स्पेशल एवं दर्जनो ट्रेनों में अतिरिक्त बागियां लगायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version