चावल व्यवसायी की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार
आरा : संदेश थाना क्षेत्र के पडुरा के समीप चावल व्यवसायी इंद्रजीत साह की गला दबा कर कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के भाई के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस इस मामले में उदवंतनगर के मोरथ गांव में छापेमारी कर उमा नोनियां […]
आरा : संदेश थाना क्षेत्र के पडुरा के समीप चावल व्यवसायी इंद्रजीत साह की गला दबा कर कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के भाई के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
पुलिस इस मामले में उदवंतनगर के मोरथ गांव में छापेमारी कर उमा नोनियां को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना के बाद से ही तीनों नामजद फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि उदवंतनगर के मोरथ गांव अपने रिश्तेदार के यहां उमा नोनिया है.
सूचना मिलने के साथ ही उदवंतनगर पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दो और की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर मामले के खुलासे में जुटी हुई है.