पुलिस कर रही जांच, मिले सिम से खुलेगा हत्या का राज

मामले को लेकर संशय बरकरार, घटना से सभी लोग हैं सन्न किशुनदेव गोड की हत्या क्यों की गयी, इसके पीछे क्या कारण है इसका पता लगाने में फिलहाल पुलिस जुट चुकी है. युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग या आपसी रंजिश में हुई है या वजह कुछ और है यह पुलिस के समक्ष यक्ष प्रश्न बना हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 7:43 AM
मामले को लेकर संशय बरकरार, घटना से सभी लोग हैं सन्न
किशुनदेव गोड की हत्या क्यों की गयी, इसके पीछे क्या कारण है इसका पता लगाने में फिलहाल पुलिस जुट चुकी है. युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग या आपसी रंजिश में हुई है या वजह कुछ और है यह पुलिस के समक्ष यक्ष प्रश्न बना हुआ है. मृतक के शव के पास से पुलिस को एक सिम बरामद हुआ है, जो अपराधियों के गिरेबान तक पहुंचाने में मदद करेगा. पुलिस बरामद सिम का सीडीआर निकालने में जुट गयी है. वहीं गांव के लोग इस घटना से सन है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
आरा : किशुनदेव गोड से नौ बजे तक चाचा बिरेंद्र गोड की बात हुई थी, जिसके बाद से ही उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. परिजनों ने काफी खोज बिन की लेकिन किशुनदेव के गोड का कहीं पता नहीं चल पाया. गुरुवार को उसका शव गांव के पास के बगीचे से पुलिस ने बरामद किया.
उसके चाचा ने बताया की नौ बजे बात हुई थी, जिसके बाद से उससे बात नहीं हुई. घटनास्थल से पुलिस ने चप्पल, सिम, शराब की बोतल सहित कई समानों को बरामद किया. सिम के आधार पर पुलिस मामले के उद्भेदन को लगी हुई है. पुलिस इस बात की भी पता लगाने में जुटी है कि फोन कर उसको किसने बुलाया था ताकि मामले का उद्भेदन हो सके. साथ ही एक टीम का भी गठन किया गया है.
महाराजा कॉलेज से किया था इंटर पास : मृतक किशुनदेव गोड गत दिनों महाराजा कॉलेज से इंटर के परीक्षा पास किया था. स्नातक में नामांकन कराने को लेकर फार्म भरा हुआ था
मां और बहन का रो-रो कर हुआ बुरा हाल : इस घटना के बाद मृतक की मां उर्मिला देवी और बहन पूजा, शोभा की रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. उर्मिला देवी रोते-रोते बेहोश होकर गीर जा रही है.
वहीं बहन का भी बुरा हाल हो गया है परिजनों के हृदय विदारक चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है. मृतक के तीन भाई और तीन बहन है
डीएस के नेतृत्व में चिकित्सकों ने किया पोस्टमार्टम : युवक के पोस्टमार्टम को लेकर डीएस जेके सिन्हा के नेतृत्व टीम का गठन किया गया जिसमें डॉ प्रवीन कुमार और डॉ जेएन मिश्र को रखा गया, जहां युवक पोस्टमार्टम किया गया.
गला दबाने के पहले सिर पर किया गया था वार : युवक के सिर पर कड़े वस्तु से मारा गया था, जिससे उसके बाये तरफ की खोपडी पूरी तरह टूट चुकी थी, जिसके बाद उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version