profilePicture

लाइन लगाने के विवाद में वेंडर को मारी गोली, उपद्रव

आरा : गैस एजेंसी में लाइन लगाने को लेकर पकड़ी निवासी वेंडर बाबाधाम उर्फ बैजनाथ राम को नामजद लोगों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. इस घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने गिरिजा चौक, चंदवा मोड़, पकड़ी चौक के समीप आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 7:40 AM
आरा : गैस एजेंसी में लाइन लगाने को लेकर पकड़ी निवासी वेंडर बाबाधाम उर्फ बैजनाथ राम को नामजद लोगों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. इस घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने गिरिजा चौक, चंदवा मोड़, पकड़ी चौक के समीप आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया.
पुलिस ने इस मामले में तीन को हिरासत में लिया है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गैस एजेंसी में लाइन लगाने तथा वितरण करने के दौरान मौलाबाग निवासी चंदन कुमार और बाबा धाम उर्फ बैजनाथ राम के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था, जिसके बाद दोनों में मारपीट भी हुई थी. शुक्रवार की सुबह वेंडर( गोदाम सहायक) को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. इस घटना से गुस्साये लोगों ने जगह-जगह सड़क पर आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया. व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर दीं.
मोबाइल दुकानदार की हत्या
आरा : नगर थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित मैना सुंदर धर्मशाला के समीप मैजिक मोबाइल दुकान के प्रोपराइटर कृष्णा यादव के पुत्र विक्की कुमार की आरोपितों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अपराधी फरार हो गये.
थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित मैजिक मोबाइल दुकान की बगल में किसी के साथ विवाद हुआ था, जिसमें दुकानदार द्वारा मना करने के बाद अपराधियों ने दुकानदार को गोली मार कर जख्मी कर दिया. इलाज के लिए पटना जाने के दौरान मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version