गैस एजेंसी में लाइन लगाने को लेकर हुआ विवाद
आरा : गैस एजेंसी में लाइन लगाने को लेकर भेंडर पकड़ी निवासी बाबाधाम उर्फ बैजनाथ राम को नामजद लोगों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. इस घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने गिरीजा चौक, चंदवा मोड़, पकड़ी चौक के समीप आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया.
पुलिस ने इस मामले में तीन को हिरासत मे लिया है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. वहीं अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गैस एजेंसी में लाइन लगाने तथा वितरण करने के दौरान मौलाबाग निवासी चंदन कुमार और बाबा धाम उर्फ बैजनाथ राम के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था, जिसके बाद दोनों में मारपीट भी हुई थी. शुक्रवार की सुबह भेंडर( गोदाम सहायक) को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. इस घटना से गुस्साये लोगों ने जगह-जगह सड़क पर आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया. इस दौरान लोगों ने जम कर बवाल काटा. इसके बाद स्थानीय व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी.
जख्मी के बयान पर तीन के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर आरा-बक्सर पथ लगभग दो घंटे तक जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ, जिसके बाद जाम को हटाया गया. इधर पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.