सांसद जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत सांसद ने शाहपुर प्रखंड के परसौंड, भरौली तथा सहजाैली में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया
आरा/शाहपुर . हिंदुस्तान ही नहीं, दुनिया के लोग यह कहते हैं कि मुख्यमंत्री हो तो नीतीश कुमार जैसा. मैंने किसी के भी मुंह से यह कहते नहीं सुना कि मुख्यमंत्री हो तो नरेंद्र मोदी जैसा. जो व्यक्ति इस देश के अच्छे मुख्यमंत्रियों में शुमार नहीं है, वह देश का प्रधानमंत्री कैसे हो सकता है. उक्त बातें सांसद मीना सिंह ने सांसद जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत शाहपुर प्रखंड के परसौंड, भरौली तथा सहजाैली में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को अमेरिका और इंग्लैंड अपने यहां आने के लिए वीजा नहीं देता हो, जिस व्यक्ति को उसके पार्टी के सबसे वरिष्ठतम नेता ने कहा कि जिसने राजधर्म का पालन न किया हो, जिस व्यक्ति को सर्वोच्च न्यायालय दोषी मानता हो उस व्यक्ति को इस देश के लोग कभी प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते. सांसद ने बाढ़ रिलीफ में किये जा रहे भेदभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे किसी भी जनप्रतिनिधि के दबाव में आकर गलत काम नहीं करें, बल्कि हर उस व्यक्ति को जो बाढ़ से पीड़ित है, राहत मुहैया कराएं. सांसद ने अपने सांसद निधि से परसौंडा एवं रमदतही में 100-100 केबीए का एक ट्रांसफॉर्मर, परसौंड़ा में पीसीसी सड़क हेतु पांच लाख एवं लिलारी में 100 केबीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की घोषाण की. कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश महासचिव कामेश्वर कुशवाहा, बैजनाथ सिंह, अभय सिंह, झूलन गोड, शिवशंकर सिंह, हीरा लाल गुप्ता, नवीन कुमार, मुकुल सिंह, जितेंद्र राम, शैलेश सिंह, शिवशंकर सिंह, कामेश्वर कुशवाहा, प्रखंड जदयू अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता, युवा अध्यक्ष मुक्तेश्वर मिश्र, उपप्रमुख कमलेश कुमार, मो मुख्तार शाह, अजीत ओझा, राजकुमार राम, नारायण मिश्र, हरिद्वार सिंह, झुलन गोंड़, अभय सिंह, ठाकुर प्रसाद, लक्ष्मण सिंह, मुकुल सिंह उपस्थित थे.