पटना-सासाराम फास्ट ट्रेन को रोका

चरपोखरी़ धनौती को स्टेशन का दर्जा देने व पटना-सासाराम एक्सप्रेस का नियमित ठहराव के लिए रविवार को हजारों लोगों ने पटना-सासाराम फास्ट ट्रेन का चक्का जाम कर दिया़ इस दौरान ग्रामीणों ने रेलवे लाइन पर प्रदर्शन करते हुए रेल प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की़ ग्रामीण रेल मंत्री होश में आओ और धनौती को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2013 5:21 PM

चरपोखरी़ धनौती को स्टेशन का दर्जा देने व पटना-सासाराम एक्सप्रेस का नियमित ठहराव के लिए रविवार को हजारों लोगों ने पटना-सासाराम फास्ट ट्रेन का चक्का जाम कर दिया़ इस दौरान ग्रामीणों ने रेलवे लाइन पर प्रदर्शन करते हुए रेल प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की़ ग्रामीण रेल मंत्री होश में आओ और धनौती को स्टेशन का दर्जा देना होगा, जैसे नारे लगाये.

ट्रेन रूकने के लगभग आधा घंटा बाद में ट्रेन के गार्ड और ड्राइवर द्वारा ग्रामीण और संघर्ष समिति के लोगों को डीआरएम, मुगलसराय से बात करायी गयी़ इसके बाद लोगों ने ट्रेन को आगे बढ़ने दिया़ इस दौरान डीआरएम ने लोगों को आश्वासन दिया कि 25 सितंबर को मिल कर मांग से अवगत कराएं फिर ज्ञापन पर गंभीरता से विचार कर नियमानुसार निर्णय लिया जायेगा. इसके पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों ने संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों की संख्या में रेलवे लाइन पर पहुंच गये और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया़ धनौती को स्टेशन का दर्जा देने, पटना -सासाराम फास्ट ट्रेन का ठहराव करने के लिए 16 सितंबर से ग्रामीणों द्वारा संघर्ष समिति के बैनर तले धरना दिया जा रहा था और 20 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन किया गया था़ डीआरएम के मिले आश्वासन पर समिति के अध्यक्ष जगनारायण यादव,रामाधार यादव, मुखिया शिवगोपाल राम,राजबलव सिंह ने हर्ष जताया है़

Next Article

Exit mobile version