कल से होगा नामांकन दाखिल, मतदान 7 को

निर्वाचित होने के प्रमाणपत्र की अनिवार्यता नहीं : डीएम आरा : भोजपुर सह बक्सर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन को लेकर नामांकन दाखिला का काम गुरुवार से शुरू होगा. इसको लेकर प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने बताया कि नगर निकाय कोटे के विधान परिषद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 7:45 AM
निर्वाचित होने के प्रमाणपत्र की अनिवार्यता नहीं : डीएम
आरा : भोजपुर सह बक्सर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन को लेकर नामांकन दाखिला का काम गुरुवार से शुरू होगा. इसको लेकर प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने बताया कि नगर निकाय कोटे के विधान परिषद चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू कराने को लेकर आदर्श आचार संहिता कोषांग का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव को लेकर कुल 25 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें 11 मतदान केंद्र बक्सर जिले में और 14 मतदान केंद्र भोजपुर जिले में बनाये गये हैं.
निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र की अनिवार्यता नहीं : नगर निकाय कोटे के विधान परिषद चुनाव में इस बार मतदाताओं को निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र मतदान के दौरान आड़े हाथ नहीं आये.
भारत निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव में प्रमाणपत्र की अनिवार्यता को अनिवार्य नहीं रखा है. डीएम ने बताया कि कोई भी मतदाता आयोग द्वारा निर्धारित 14 विकल्पों में से कोई एक पहचान पत्र के आधार पर मतदान कर सकता है. बशर्ते मतदाताओं की उस विकल्प के माध्यम से सही ढंग से पहचान हो सके.

Next Article

Exit mobile version