वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

आरा. धनगाई थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नेशनल हाइवे से चोरी की गाड़ी के साथ अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में रितेश कुमार उर्फ गोलू (बिक्रमगंज), श्री राम सिंह (नोखा), दुर्गा तिवारी तथा बजरंगी तिवारी रोहतास जिले के पिपराखुर्द गांव के शामिल हैं. पकड़े गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2013 4:46 PM

आरा. धनगाई थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नेशनल हाइवे से चोरी की गाड़ी के साथ अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में रितेश कुमार उर्फ गोलू (बिक्रमगंज), श्री राम सिंह (नोखा), दुर्गा तिवारी तथा बजरंगी तिवारी रोहतास जिले के पिपराखुर्द गांव के शामिल हैं. पकड़े गये लोगों की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है.

यूपी से चुराते थे गाड़ी

इस संबंध में धनगाई के थानाध्यक्ष अवध किशोर ने बताया कि गिरोह के सदस्य उत्तर प्रदेश के शहरों से गाड़ी चोरी कर नेपाल में ले जाकर बेच देते थे. यूपी 64 जे 9846 नंबर की गाड़ी को गिरोह के सदस्य चोपन से चुरा कर बेचने के लिए नेपाल ले जा रहे थे. गिरोह का मास्टर माइंड रितेश कुमार उर्फ गोलू है. इसके पहले भी इस गिरोह के द्वारा कई वाहनों को चुराया गया है. पुलिस उसकी निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version