10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को एक अरब 20 करोड़ किया भुगतान

आरा : सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में धान अधिप्राप्ति कार्य को अनवरत जारी रखने को लेकर सभी पैक्स को आवश्यकता के अनुरूप सीसी कर किसानों के लिए वरदान साबित हुआ है. बैंक ने सभी पैक्स को धान अधिप्राप्ति की एवज में किसानों के भुगतान के लिए अब तक एक अरब 20 करोड़ […]

आरा : सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में धान अधिप्राप्ति कार्य को अनवरत जारी रखने को लेकर सभी पैक्स को आवश्यकता के अनुरूप सीसी कर किसानों के लिए वरदान साबित हुआ है.
बैंक ने सभी पैक्स को धान अधिप्राप्ति की एवज में किसानों के भुगतान के लिए अब तक एक अरब 20 करोड़ 11 लाख 34 हजार रुपये की राशि भुगतान कर दी है, जबकि बैंक को अब तक एसएफसी से 76 करोड़ 94 लाख 16 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई है.
बैंकवार किसानों को आरटीजीएस की गयी राशि : भोजपुर जिले में को-ऑपरेटिव बैंक ने किसानों के बैंक खाते में धान अधिप्राप्ति के पश्चात एक अरब 20 करोड़ 11 लाख 34 हजार रुपये की राशि आरटीजीएस कर चुकी है,
जिसमें आरा बैंक ने 240.82 लाख, कोईलवर बैंक ने 223.50 लाख, उदवंतनगर बैंक ने 1285.95 लाख, संदेश बैंक ने 654.80 लाख, गड़हनी बैंक ने 507.24 लाख, चरपोखरी बैंक में 1391.23 लाख, पीरो बैंक ने 2420.91 लाख, तरारी ने 1504.99 लाख, नारायणपुर में 2199.57 लाख, बिहिया ने 668.60 लाख, जगदीशपुर ने 880.96 लाख तथा शाहपुर ने 32.77 लाख रुपये किसानों के खाते में डाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें