एमएलसी चुनाव में जिले के 3776 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
आरा : नगर निकाय कोटे के विधान परिषद चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार पाल के हस्ताक्षर से मतदाता सूची का प्रारूप सूचना पट पर प्रकाशित कर दिया गया है. विधान परिषद चुनाव के लिए जिले में […]
आरा : नगर निकाय कोटे के विधान परिषद चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार पाल के हस्ताक्षर से मतदाता सूची का प्रारूप सूचना पट पर प्रकाशित कर दिया गया है.
विधान परिषद चुनाव के लिए जिले में 14 मतदान केंद्र प्रखंड मुख्यालय में स्थापित किया गया है, जहां जिले के 3776 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
उपनिर्वाचन पदाधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि इस चुनाव में जिले के सभी सातों विधायक, सांसद तथा दो विधान परिषद सदस्य भी हिस्सा लेंगे. एमएलसी चुनाव में जिला परिषद के 31 सदस्य और पंचायत समिति के 310 सदस्य मतदाता के रूप में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं जिले के 228 मुखिया, 3079 वार्ड सदस्य और नगर निकाय के 117 वार्ड पार्षद को मतदाता बनाया गया है, जो इस चुनाव में अपने वोट को डालेंगे.