धांधली के खिलाफ घेराव
संवाददाता, आरा/ बिहिया बिहिया प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में बाढ़पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण के लिए बनायी गयी सूची में मनमानी और धांधली के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव कर हंगामा किया. कार्यक्रम का नेतृत्व राजद […]
संवाददाता, आरा/ बिहिया
बिहिया प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में बाढ़पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण के लिए बनायी गयी सूची में मनमानी और धांधली के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव कर हंगामा किया. कार्यक्रम का नेतृत्व राजद के प्रदेश सचिव ललन यादव ने किया़ वक्ताओं ने कहा कि किसी भी पंचायत में राहत वितरण कार्य में अनुश्रवण समिति का पालन किये बिना भेदभावपूर्ण तरीके से सूची बनायी गयी है और वितरण किया जा रहा है़ मुखिया और वार्ड सदस्यों की बनायी गयी सूची में सरकारी कर्मियों, अविवाहित लोगों, गांव से बाहर रहनेवालों व एक ही परिवार के कई-कई लोगों का नाम शामिल किया गया है, जो कि पूरी तरह से गलत है़ दोघरा पंचायत में तो दलित और अनुसूचित जाति के लोगों को भी सूची से वंचित कर दिया गया है और कमोबेश यही स्थिति सभी बाढ़ प्रभावित पंचायतों में देखने को मिल रही है़ वहीं वक्ताओं ने वितरित किये जा रहे राहत पैकेटों का वजन कम होने पर भी आक्रोश जताया़ प्रदर्शन के दौरान राजद नेताओं ने अंचलाधिकारी को 5 सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी दिया, जिसमें सूची बनाने में अनुश्रवण समिति का पालन करने, सही वजन कर राहत सामग्री का वितरण करने, राहत से वंचित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित करने और गलत सूची बनाने वालों पर कार्रवाई करने की मांगें शामिल हैं़ सीओ को ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान राजद नेताओं की सीओ से नोक-झोंक हुई, जिससे अंचल कार्यालय में अफरातफरी का माहौल रहा़ इस दौरान राजद के वीरेंद्र यादव, मुराद हुसैन मो ईशु, कुंदन शर्मा, रामाशंकर पांडेय, सत्य प्रकाश, वकील यादव समेत विभिन्न गांवों के अनेक ग्रामीण भी मौजूद रह़े
मजिस्ट्रेट ड्यूटी से बीडीओ गायब
अंचल कार्यालय के घेराव के दौरान अनुमंडल कार्यालय द्वारा मजिस्ट्रेट के रूप में बीडीओ की ड्यूटी लगाये जाने के बाद भी बीडीओ पूरे दिन गायब रह़े राजद के घेराव और प्रदर्शन के दौरान अफरातफरी और हंगामे के बीच अराजक स्थिति बनी रही़ मजिस्ट्रेट के नदारद रहने व एक एसआइ को छोड़ कर पुलिस बल की गैरमौजूदगी के कारण इस दौरान शांति और विधि व्यवस्था संधारण में सीओ को पसीने छूट गय़े राजद के पूर्व निर्धारित घेराव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बीडीओ और थानाध्यक्ष को सशस्त्र बल के साथ अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया था.
पांच नामजद व 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बिहिया. अंचल कार्यालय घेराव के दौरान अंचल कार्यालय में तोड़फोड़, गाली-गलौज, हंगामा, सरकारी कार्य में बाधा डालने, खिड़की तोड़ने और पर्दा फाड़ने के मामले को लेकर अंचलाधिकारी बासुकीनाथ श्रीवास्तव द्वारा पांच नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है़ प्राथमिकी में ललन यादव, सचिन गुप्ता, मदन यादव, कुंदन शर्मा और वीरेंद्र यादव को नामजद किया गया है़े