विवाद में बच्चे की हत्या

आरा. पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद में एक नौ वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद शव को बेली बाधार की झांड़ी में फेंक दिया गया. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने बच्चे का शव बरामद किया. घटना कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के छोटकी इटहना गांव की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2013 10:21 PM

आरा. पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद में एक नौ वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद शव को बेली बाधार की झांड़ी में फेंक दिया गया. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने बच्चे का शव बरामद किया. घटना कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के छोटकी इटहना गांव की है. घटनास्थल पर एसपी सत्यवीर सिंह तथा एएसपी विकास कुमार पहुंच कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने कई दिशा निर्देश दिये. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया. पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के छोटकी इटाहना गांव में प्रेमचंद सिंह तथा गुप्तेश्वर सिंह के दोनों पट्टीदारों के बीच पूर्व से जमीन विवाद चला आ रहा था. शनिवार की शाम से ही बच्च घर से गायब था. परिजनों ने काफी खोजबीन भी की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह बच्चे का शव झाड़ी में पाया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस ने झाड़ी से बच्चे का शव बरामद किया. मृतक के परिजनों के बयान पर गुप्तेश्वर सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में गुप्तेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या कहते हैं एसपी

एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है, जो जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. फिर भी पुलिस द्वारा कई बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले में नामजद आरोपित जो सदर अस्पताल में भरती होकर इलाज करा रहा था, उसकी गिरफ्तार ी हो गयी है. उन्होंने कहा कि इस मामले का स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा. साथ ही इस मामले में ससमय चार्जशीट दाखिल करने का भी निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version