365 दिन बीत गये, नहीं आया काला धन : इलियास हुसैन
आरा : राजद, कांग्रेस, जदयू एवं राकांपा के साझा उम्मीदवार राधा चरण साह उर्फ सेठ जी के नामांकन के बाद शहीद भवन मैदान में एक आमसभा आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधान पार्षद लाला दास राय ने की. आमसभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों […]
आरा : राजद, कांग्रेस, जदयू एवं राकांपा के साझा उम्मीदवार राधा चरण साह उर्फ सेठ जी के नामांकन के बाद शहीद भवन मैदान में एक आमसभा आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधान पार्षद लाला दास राय ने की.
आमसभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के मान-सम्मान एवं अधिकार के लिए यदि आप राधा चरण साह को जिता कर विधान परिषद में भेजते हैं, तो सदन में जनप्रतिनिधियों की आवाज बन कर उनके अधिकार को दिलवायेंगे. उनके अधिकारों को मजबूती के साथ रखने एवं प्रबंधन की क्षमता काफी सराहनीय रही है.
पूर्व मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मो इलियास हुसैन ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कालाधन वापसी एवं प्रत्येक भारतीय नागरिक के खाते में 15-15 लाख रुपये 100 दिन के अंदर डालने की घोषणा की थी, लेकिन 365 दिन बीतने के बाद भी न तो कालाधन की वापसी हुई और नहीं 15-15 लाख रुपये खाते में आये. पूर्व मंत्री सह बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राधा चरण सेठ कर्तव्यवपरायण एवं संघर्ष शील सामाजिक व्यक्ति रहे हैं.
सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. आमसभा में ये थे मौजूद : सभा में पूर्व मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मो इलियास हुसैन, पूर्व मंत्री सह बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, राजद के प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र पूर्व, राजद के राष्ट्रीय महासचिव प्रभुनाथ सिंह, पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व सांसद मीना सिंह, कैलाश नाथ यादव, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह, पूर्व विधायक विजयेंद्र कुमार यादव, पूर्व विधायक भीम सिंह यादव, पूर्व विधायक छेदी राम, पूर्व विधायक सिद्धनाथ राय, पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, पूर्व विधान पार्षद समीर, पूर्व विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, नागेंद्र प्रसाद सिंह, लेताफत हुसैन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह, चंद्रभूषण राय, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल, जिप अध्यक्ष फुलवंती देवी,
पूर्व जिप अध्यक्ष हाकिम प्रसाद, प्रतिमा सिंह, कमलाकांत सिंह, अवधेश यादव, पप्पू यादव, नंद किशोर यादव, श्रीधर तिवारी, सुरेश पासवान, आदिब रिजवी, नुरूलहक राइन, सुरेश विश्वकर्मा, राम सकल सिंह भोजपुरिया, अनवर आलम, मनोज सिंह, अनिल यादव, डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभा का संचालन सुशील तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन जिप उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने किया.