मां का शव समझ अज्ञात का किया दाह-संस्कार
बिहिया. अपनी मां का शव जा नकर अज्ञात महिला के शव का दाह-संस्कार कर दिये जाने का एक मामला उजागर हुआ है़ मंगलवार को बिहिया-चौरास्ता पथ पर बिहिया थाना क्षेत्र के झंझरिया पुल के पास पुलिस ने एक 60 वर्षीया महिला का शव बरामद किया़ शव की पहचान गौरा गांव के राजगृही कमकर की पत्नी […]
बिहिया. अपनी मां का शव जा नकर अज्ञात महिला के शव का दाह-संस्कार कर दिये जाने का एक मामला उजागर हुआ है़ मंगलवार को बिहिया-चौरास्ता पथ पर बिहिया थाना क्षेत्र के झंझरिया पुल के पास पुलिस ने एक 60 वर्षीया महिला का शव बरामद किया़ शव की पहचान गौरा गांव के राजगृही कमकर की पत्नी गिरजा कुंवर के रूप में की गयी़ शव की पहचान के बाद पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को राजगृही कमकर के पुत्र परमात्मा कमकर को सौंप दिया़ परमात्मा ने भी रिवाज के साथ उक्त महिला को अपनी मां का शव जान कर मुंडन करा कर दाह-संस्कार कर दिया. इसी बीच परिवार वालों को सूचना मिली कि गिरजा कुंवर अपने मायके में मौजूद है़