जमीन विवाद नहीं, प्रेम प्रसंग था बच्चे की हत्या का कारण

आरा. कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र में नौ वर्षीय छात्र अभिषेक कुमार सिंह की हत्या का कारण जमीन विवाद नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग निकला. इस बात का खुलासा करते हुए एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि हत्या का कारण जमीन विवाद नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग है.आरोपित गुप्तेश्वर सिंह ने बदले की भावना से ग्रसित होकर अभिषेक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 10:51 PM

आरा. कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र में नौ वर्षीय छात्र अभिषेक कुमार सिंह की हत्या का कारण जमीन विवाद नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग निकला. इस बात का खुलासा करते हुए एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि हत्या का कारण जमीन विवाद नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग है.आरोपित गुप्तेश्वर सिंह ने बदले की भावना से ग्रसित होकर अभिषेक की गला घोंट कर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से शव को झाड़ी में छुपा दिया था, जिसे पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया था. घटना को अंजाम देने के बाद किसी को शक न हो इसके लिए जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसे परिजनों द्वारा चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपित ने हत्या में संलिप्त होने की बात स्वीकार कर ली है. वहीं एसपी सत्यवीर सिंह दूसरे दिन थाने पहुंच कर जब अभियुक्त से पूछताछ की ,तो इसका खुलासा हुआ. आरोपित को जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version