सन्नी से मुख्यालय में की पूछताछ

सीबीआइ टीम को पूछताछ के दौरान मिले कई अहम सुराग संवाददाता, आरा ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड के आरोपित व जमानत पर रिहा हुए सन्नी उर्फ राहुल हर्षवर्धन से सीबीआइ ने मुख्यालय बुला कर उनसे घंटों पूछताछ की. सीबीआइ को पूछताछ के दौरान कई क्लू हाथ लगे है. सीबीआइ टीम ने पहली बार जमानत पर रिहा होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 10:55 PM

सीबीआइ टीम को पूछताछ के दौरान मिले कई अहम सुराग

संवाददाता, आरा

ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड के आरोपित व जमानत पर रिहा हुए सन्नी उर्फ राहुल हर्षवर्धन से सीबीआइ ने मुख्यालय बुला कर उनसे घंटों पूछताछ की. सीबीआइ को पूछताछ के दौरान कई क्लू हाथ लगे है. सीबीआइ टीम ने पहली बार जमानत पर रिहा होने के बाद सन्नी से मुख्यालय बुला कर पूछताछ की. एसआइटी व भोजपुर पुलिस द्वारा किये गये अनुसंधान को आधार मान कर सीबीआइ टीम ने अपने मॉडल से जांच करते हुए कई बिंदुओं पर सन्नी से क्रॉस वेरिफिकेशन किया. इस दौरान सीबीआइ ने सन्नी से की गयी पूछताछ के बयान को कलबद्ध किया. मुखिया हत्याकांड में पुलिस ने दो को फरार बताते हुए 8 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. 1 जून, 2012 को ब्रrोश्वर मुखिया को कतिरा स्थित उनके आवास के समीप गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गयी थी. सीबीआइ से जांच कराने को लेकर मुखिया पुत्र इंदू भूषण द्वारा अनशन किया गया था.सीबीआइ ने हत्याकांड आर सी 3 (एस) 2013 दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया है.

Next Article

Exit mobile version