चालक हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

पिंटू सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य है गिरफ्तार नित्यानंद आरा : स्कॉर्पियो चालक संजीत कुमार हत्याकांड का मुख्य आरोपित नित्यानंद आखिरकार 31 दिन बाद पुलिस के गिरफ्त में आ ही गया. गिरफ्तार नित्यानंद के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है. अपराधी पिंटू सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य है. स्कॉर्पियो चालक की हत्या करने की साजिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:27 AM
पिंटू सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य है गिरफ्तार नित्यानंद
आरा : स्कॉर्पियो चालक संजीत कुमार हत्याकांड का मुख्य आरोपित नित्यानंद आखिरकार 31 दिन बाद पुलिस के गिरफ्त में आ ही गया. गिरफ्तार नित्यानंद के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है. अपराधी पिंटू सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य है. स्कॉर्पियो चालक की हत्या करने की साजिश जेल में बनी थी.
पुलिस इस मामले में पहले ही हिमांशु वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.चार दिनों से पुलिस और नित्यानंद के बीच चल रहा था लुका-छिपी का खेल : चालक के हत्या के बाद से ही इसकी गिरफ्तारी को लेकर नगर थाना में पद स्थापित दारोगा सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था, जिसमें बड़हरा थानाध्यक्ष विजय सिंह, दारोगा पवन कुमार को रखा गया था. दो दिन पूर्व पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी को लेकर बड़हरा के दियारा इलाके में छापेमारी की थी, लेकिन पुलिस की छापेमारी का भनक मिलते ही फरार हो गया.
शुक्रवार की देर रात भागने के क्रम में आरा रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया. उसके पास से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद किया है.सूचना है कि दियारा में छापेमारी करने के दौरान पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी थी. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है. दारोगा सुशील कुमार ने स्थानीय स्टेशन के समीप से बिल्कुल फिल्मी अंदाज में नित्यानंद को पकड़ा.
हिमांशु पहले ही हो चुका है गिरफ्तार : चालक की हत्या करने तथा वाहन लुटने के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गहमर से हिमांशु वर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर चुका है.
पुलिस गिरफ्तार नित्यानंद को जेल भेज दिया है, जबकि पूछताछ के लिए जल्द ही रिमांड पर लेगी. वहीं गिरफ्तार नित्यानंद पर गजराजगंज थाने में ट्रैक्टर चोरी, लूट पाट करने सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version