11 अपराधी गिरफ्तार
संवाददाता, आरा गुरुवार को उदवंतनगर थाने के कसाप के समीप लूट की योजना बनाते 11 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. एसपी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि जेल में बंद चार कुख्यात अपराधियों द्वारा इन्हें संगठित कर भोजपुर, रोहतास के ज्वेलर्स को लूटने की योजना थी. […]
संवाददाता, आरा
गुरुवार को उदवंतनगर थाने के कसाप के समीप लूट की योजना बनाते 11 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. एसपी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि जेल में बंद चार कुख्यात अपराधियों द्वारा इन्हें संगठित कर भोजपुर, रोहतास के ज्वेलर्स को लूटने की योजना थी. सर्विलांस के आधार पर डीआइयू टीम द्वारा मिली सूचना पर एसपी ने टीम गठित कर एएसपी विकास कुमार, पुलिस निरीक्षक सदर विनोद कुमार, उदवंतनगर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार,गड़हनी के थानाध्यक्ष, डीआइयू प्रभारी पवन कुमार को लगाया.डीआइयू प्रभारी पवन कुमार ने एसपी को सूचना दी कि आरा- सासाराम रोड पर बिक्रमगंज के एक स्वर्ण व्यापारी के साथ जेल में बंद दानी यादव, अरुण यादव, मोहम्मद जबर, बब्लू यादव उर्फ बब्लू ततवा द्वारा पटना के कुछ अपराधियों तथा स्थानीय अपराधियों को संगठित कर लूटपाट की योजना बना रहे हैं. गिरफ्तार अपराधियों में छह भोजपुर और पांच पटना के हैं. मो फिरोज , कृष्णा यादव, मुन्ना, नवादा थाना क्षेत्र के शिवगंज शितल टोला निवासी योगेंद्र कुमार, करमन टोला निवासी राजा सिंह, पटना के फुलवारीशरीफ के मो जाहिद, राजू, मो जावेद, गनफर आलम, मोहम्मद राजा और सहार थाना क्षेत्र के बड़की खड़ाव निवासी विनय कुमार सिंह शामिल हैं.अपराधियों के पास से दो देसी कट्टे, 12 बोर की तीन गोलियां, 315 बोर की दो गोलियां और 10 मोबाइल बरामद की गयी है.
कौन थे लाइनर
एसपी ने बताया कि लाइनर की भूमिका अपराधी कृष्णा यादव और राजा सिंह ने निभायी. जेल में बंद अपराधियों व घटना को अंजाम देने के लिए इक्ट्ठा हुए अपराधियों की आवाज की रिकॉडिंग की गयी है, उसे जांच क लिए भेज दिया गया है.