21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैली के लिए झोंकी ताकत

आरा : राजद ने परिवर्तन रैली की सफलता के लिए नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है. रैली में जिले से लोगों की अधिक सहभागिता हो इसको लेकर राजद जिलाध्यक्ष लेताफत हुसैन के नेतृत्व में कौशिक दुलारपुर, गंगहर, मानपुर, कराड़ी, बलुंआ, महुली सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर नुक्कड़ सभाएं […]

आरा : राजद ने परिवर्तन रैली की सफलता के लिए नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है. रैली में जिले से लोगों की अधिक सहभागिता हो इसको लेकर राजद जिलाध्यक्ष लेताफत हुसैन के नेतृत्व में कौशिक दुलारपुर, गंगहर, मानपुर, कराड़ी, बलुंआ, महुली सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर नुक्कड़ सभाएं की गयी. जिलाध्यक्ष ने लोगों से रैली को सफल बनाने की अपील की.

इस अवसर पर राम लाल सिंह, जय लाल सिंह यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, दूधनाथ ठाकुर, प्रेम चंद राय, बीरबल यादव, चंद्रमा सिंह, जीतेंद्र यादव, सेठ जी, रामेश्वर यादव, विजय सिंह, ज्योति प्रकाश, डॉ ओम प्रकाश आदि शामिल थे. वहीं उदवंतनगर राजद प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष बीरबल यादव की अध्यक्षता में हुई.

संचालन राजेश्वर सिंह फौजी ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक विजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि बिहार में लोकतांत्रिक आंदोलन को कुचला जा रहा है. उन्होंने कहा कि रैली में संदेश विधानसभा से 30 हजार से अधिक लोग भाग लेंगे.

बैठक को प्रदेश सचिव राम सकल सिंह भोजपुरिया, रामबचन सिंह, सुनील सिंह, हरेंद्र यादव, सत्यनारायण यादव, भुनेश्वर पासवान, शत्रुघ्‍न यादव, मंटु पासवान, राम नवमी प्रसाद, ललन यादव, विरेंद्र यादव शामिल थे. वहीं राजद नेता डॉ रघुवर चंद्रवंशी, विजय सिंह मुखिया, राम सकल भोजपुरिया, समीम अहमद, ओम प्रकाश यादव, बाबू नंद यादव ने रैली को लेकर गोठहुला, जमीरा एवं बरौली में नुक्कड़ सभा की.

नुक्कड़ सभा के माध्यम से नेताओं ने रैली को सफल बनाने की अपील की. वहीं राजद नगर अध्यक्ष शशिकांत बिहारी की अध्यक्षता में धरहरा, वलीगंज, रमगढिया एवं शिष महल चौक पर नुक्कड़ सभा की गयी. नुक्कड़ सभा को डॉ अनवर आलम, हाकिम प्रसाद, नुरूल हक राइम, राम बाबु पासवान,पप्पु चंद्रवंशी आदि ने संबोधित किया.

वहीं जगदीशपुर प्रतिनिधि के अनुसार नगर में प्रचार रथ के द्वारा जनसंपर्क चलाया गया. इस अवसर पर नंद जी सिंह, विजय, वैद्यनाथ पासवान, गोरखनाथ सिंह, हबीब वारसी, रामेश्वर धारी सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें