19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों व ग्रामीणों का हंगामा

* फैक्टरी में काम करते समय मजदूर की मौत, विरोध में सड़क जामकोईलवर : गीधा औद्योगिक क्षेत्र के एस्बेस्टस बनाने वाली निभी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में काम करते समय मजदूर की मौत मशीन की चपेट में आ जाने से हो गयी. इसके बाद मजदूरों व ग्रामीणों ने हंगामा किया. शव की पहचान जहानाबाद निवासी रामसवेक […]

* फैक्टरी में काम करते समय मजदूर की मौत, विरोध में सड़क जाम
कोईलवर : गीधा औद्योगिक क्षेत्र के एस्बेस्टस बनाने वाली निभी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में काम करते समय मजदूर की मौत मशीन की चपेट में आ जाने से हो गयी. इसके बाद मजदूरों व ग्रामीणों ने हंगामा किया.

शव की पहचान जहानाबाद निवासी रामसवेक चंदवंशी के 35 वर्षीय पुत्र धर्मेद्र के रूप में की गयी. रात की शिफ्ट से वह काम करता था और उसकी पाली सुबह आठ बजे खत्म होती. सुबह छह बजे यह घटना घटी. धर्मेद्र की मौत की सूचना मिलते ही श्रमिकों ने प्लांट का काम ठप कर दिया.

सभी ने कहा कि मामले दबाने और साक्ष्य को छुपाने के लिए प्रबंधन आनन -फानन में अपने वाहन से मृतक का शव ले सदर अस्पताल, आरा ले गय़े सभी फैक्टरी के गेट पर हो हल्ला मचाने लगे और शव की मांग करने लगे.

* मुआवजे की मांग
बात नहीं बनती देख कामगार यूनियन के सचिव ददन गुप्ता,चंद्रमा प्रसाद व ललन यादव के नेतृत्व में श्रमिक व ग्रामीणों ने आरा -पटना मुख्य पथ को दो घंटे तक जाम कर पांच लाख मुआवजे ,12 घंटे के बजाये आठ घंटे ही मजदूरी और प्लांट प्रबंधक पर दफा 302 की मांग पर डटे रह़े

* आश्वासन पर हटा जाम
गीधा दुर्गा मंदिर से समीप श्रमिकों व स्थानीय लोगों ने एनएच के दो घंटे तक जाम रखा. इससे यातायात ठप हो गया. इसमें पटना की ओर से आरा जा रही कला व संस्कृति मंत्री सुखदा पांडे को भी जाम के कारण दूसरे रास्ते से जाते देखा गया. वहीं जाम में एंबुलेंस व स्कूली वाहनों को रियायत देते हुए जाने दिया जा रहा था.

लंबे समय तक अनुमंडलाधिकारी माधो कुमार सिंह व थानाध्यक्ष आरके दूबे के आश्वासन पर जाम खत्म हुआ़ योजना के तहत मृतक के परिजनों को 15 रुपये तथा साथ में शव को जहानाबाद भेजने का प्रबंध किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें