शहर समेत जिले भर में रही योग की धूम

निरोग रहने के लिए योग जरूरी : सांसद आरा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रमना मैदान सहित विभिन्न विद्यालय व महाविद्यालयों के अलावा अन्य संस्थानों में योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों के अलावा हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. भारत स्वाभिमान ट्रस्ट भोजपुर एवं पतंजलि योगपीठ के द्वारा रमना मैदान परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:44 AM
निरोग रहने के लिए योग जरूरी : सांसद
आरा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रमना मैदान सहित विभिन्न विद्यालय व महाविद्यालयों के अलावा अन्य संस्थानों में योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों के अलावा हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. भारत स्वाभिमान ट्रस्ट भोजपुर एवं पतंजलि योगपीठ के द्वारा रमना मैदान परिसर में सुबह पांच बजे से आठ बजे तक जिला प्रभारी डॉ वृजमोहन सिंह विनय की अध्यक्षता में योग शिविर लगा. इसका उद्घाटन सांसद राज कुमार सिंह, विक्रमादित्य, जिला प्रभारी डॉ वृजमोहन सिंह विनय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
सांसद आरके सिंह ने योग के क्रमिक विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि निरोग रहने के लिए योग जरूरी है. योग के अभ्यास से कई बीमारियों से निजात पाया जा सकता है. इस मौके पर मंच संचालन प्रेम रंजन कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन कौशल कुमार विद्यार्थी ने किया. कार्यक्रम में राज किशोर सिंह, पतिराम उपाध्याय, डॉ उमेश कुमार, सुनील कुमार, विजेंद्र, सरिता आदि थे. कार्यक्रम के अंत में सांसद ने स्वस्थ रहने के लिए योग का संकल्प दिलवाया.
वहीं गायत्री प्रज्ञापीठ रमना में भी योग शिविर आयोजित किया गया. इसमें जगत नारायण अग्रवाल, निर्मल कुमार, डॉ अरुण प्रकाश आदि थे. वहीं ब्रह्मर्षि स्वामी सहजानंद पुस्तकालय एवं स्मारक स्थल पर योग शिविर आयोजित किया गया. जिसमें योगेश्वर सिंह, शिवशंकर तिवारी, शशिकांत, रामनाथ ठाकुर, अरविंद राय आदि थे.
वहीं राजकेश्वर सिंह, चुनमुन देवी सरस्वती विद्या मंदिर, रामरेखा प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर, मंथन पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक संस्था, भारत स्काउट एंड गाइड, प्रभाव क्रिएटिव सोसाइटी बाबू बाजार, भास्कर समिति अनाइठ, नेहरू युवा केंद्र द्वारा भी योग शिविर आयोजित किया गया. वहीं आदर्श सेवा संस्थान द्वारा योग शिविर वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राम जन्म प्रसाद, अरुण कुमार मिश्र, प्रो विश्वनाथ चौधरी, एके शर्मा आदि थे.
वहीं पांच बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा विभिन्न कॉलेजों एवं स्कूलों में शिविर आयोजित किया गया. गायत्री शक्तिपीठ मौलाबाग में आयोजित योग शिविर में वीरेंद्र मिश्र, रामाधार सिंह, अनिल कुमार सिंह आदि थे.
विश्वविद्यालय सहित महाविद्यालयों में भी लगा योग शिविर
युवा कार्य एवं खेल मंत्रलय भारत सरकार के निर्देश के आलोक में एनएसएस वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय इकाई द्वारा योग दिवस योग प्रशिक्षण सह विचार गोष्ठी बाबू जगजीवन राम सभागार में आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन कुलपति डॉ अजहर हुसैन ने किया. उन्होंने योग को भारतीय संस्कृति का धरोहर बताते हुए इसे विश्व स्तर पर स्थापित करने में सरकार के योगदान की सराहना की.
विश्वविद्यालय में सुबह 7:30 से 9:00 बजे तक डॉ युगल किशोर, शशि भूषण कुमार के द्वारा योग कराया गया. गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने योग को भारतीय जीवनशैली का आधार बताया. मुख्यवक्ता डॉ यूएस पांडेय ने योग पर विस्तार से प्रकाश डाला.
कार्यक्रम में समन्वयक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा, डॉ गदाधर सिंह, डॉ विकास चंद्रा, डॉ ददन सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ अजय चौबे, डॉ अंजनी सिंह शैलेश कुमार राय, सुरेश कुमार, संजय कुमार, राधेश्याम आदि थे. महाराजा विधि कॉलेज में योग शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ शेखर कुमार ने किया. शिविर में प्रो विपिन बिहारी मिश्र, रमेश कुमार सिंह, शेखर, संजय कुमार सिंह, नरेंद्र, लाल बाबू, समहुत आदि थे.
वहीं एसबी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई द्वारा योग शिविर आयोजित किया गया. आचार्य विजेंद्र ने छात्रों को योग कराया. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ रामजन्म शर्मा, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कनक लता कुमारी, डॉ मनोरमा राय, डॉ बीएन राय, डॉ पारसराय, डॉ पूनम कुमारी, डॉ गौरीशंकर प्रधान, अंशु, अमित, सुधांशु, विशाल, मुन्ना आदि थे. वहीं जैन कॉलेज के नुतन छात्रवास में योग शिविर लगा.
कार्यक्रम में छात्रवास अधीक्षक डॉ संजय कुमार त्रिपाठी, डॉ दिनेश सिंह, डॉ कन्हैया सिंह, प्रो ओम प्रकाश सिंह, जय राम सिंह, अमित कुमार बबलू आदि थे. वहीं जगजीवन कॉलेज में योग दिवस का उद्घाटन प्राचार्य डॉ आभा सिंह ने किया. शिविर में डॉ वृजमोहन सिंह, विक्रमादित्य, सत्येंद्र प्रसाद चौरसिया, मो शहाबुद्दीन, डॉ दिनेश, डॉ अजय कुमार, डॉ अवधेश प्रसाद आदि थे. वहीं माता मंझारों अजब दयाल सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज दुलौर, जगदीशपुर एवं अपसम कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा योग पाठशाला आयोजित किया गया.
इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह, प्रशासिका निर्मला, प्रो अनिल, प्रो पंधारी लाल, प्रो हरि ओम, रोमा, कॉलेज प्रबंधक लाल बहादूर सिंह, प्रो सुनीता कुमारी, सुशील कुमार सिंह आदि थे. वहीं डीके कारमेल रेसिडेंसियल हाइ स्कूल में योग दिवस सह शिविर लगा. कार्यक्रम में वर्ग छह से 12 वीं तक के छात्रों ने भाग लिया. इस मौके पर शिक्षक सुनील कुमार सिंह, पूनम कुमारी, निर्मला, राघवेंद्र कुमार सिंह, अनिल सिंह, ओम प्रकाश, नागेंद्र नाथ पांडेय आदि थे.
वहीं ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय वामपाली में आयोजित योग शिविर में प्राचार्या सीपी जैन, निदेशक आदित्य विजय जैन, डॉ हर्षित विजय जैन, चतुरानंद ओझा, रेशु जैन, अरिअंत विजय आदि थे.
इसके अलावे महाराजा कॉलेज, महिला कॉलेज, जैन कॉलेज, डॉ केके मंडल कॉलेज, जेएसडी कॉलेज बराप, संत सहदेव सिंह सेंट्रल स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर महाराजा हाता, एमडी कारमेल स्कूल दुलौर जगदीशपुर, एमडीज पब्लिक स्कूल, बीएसडीएवी पब्लिक स्कूल में भी योग शिविर लगा.

Next Article

Exit mobile version