ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
जिले में सड़क दुर्घटना रूकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन कहीं-न- कहीं सड़क दुर्घटना की घटना घटित हो ही जा रही है. सिर्फ जून माह की 21 तारीख तक अलग-अलग जगहों पर आठ लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से चरपोखरी थाना क्षेत्र के बालबांध […]
जिले में सड़क दुर्घटना रूकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन कहीं-न- कहीं सड़क दुर्घटना की घटना घटित हो ही जा रही है. सिर्फ जून माह की 21 तारीख तक अलग-अलग जगहों पर आठ लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से चरपोखरी थाना क्षेत्र के बालबांध गांव निवासी स्व सुंदर सिंह के पुत्र विश्वनाथ यादव की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा.
स्टेशन के पंचमुखी मंदिर के समीप हुआ हादसा
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के पचमुखी हनुमान मंदिर के समीप ट्रक की चपेट में आने से 65 वर्षीय वृद्ध विश्वनाथ यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा.
घटना के वक्त उक्त वृद्ध दूध देकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान तेज गति से आ रही ट्रक की चपेट में आने से यह घटना घटित हुई. घटना के बाद स्टेशन के समीप कुछ देर तक अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया तथा जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जिसे बाद में पुलिस के सहयोग से चंद मिनटों में ही हटा दिया गया.
घटना के बाद चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजवाया. मृतक नवादा थाना क्षेत्र के मिनिस्ट्रियल क्वार्टर में रह कर दूध का कारोबार करता था. वहीं इस घटना के बाद मृतक की पत्नी का रो – रो कर बुरा हाल हो गया है. हृदय विदारक चीत्कार से पूरा सदर अस्पताल गमगीन हो गया. मृतक को कोई संतान नहीं है.